संसद में दिए बयान के खिलाफ कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पीएम मोदी के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- PM माफी मांगें

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वार संसद में महाराष्ट्र (Maharashtra) और कांग्रेस पार्टी पर की गई टिप्पणी के बाद बुधवार को पूरे राज्य भर में कांग्रेस ने पीएम के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र ने सभी जरूरी कदम उठाए, उन्हें घर भेजने के लिए ट्रेनो का इंतज़ाम किया, रहने किए छावनियाँ बनायी, अनाज और खाना दिया. लेकिन पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी से महाराष्ट्र का नाम जान बूझकर खराब किया है. इसलिये आज यानी बुधवार को ‘पीएम माफ़ी माँगो’ आंदोलन किया जा रहा है.

मुंबई में हुए इस आंदोलन का नेतृत्व नाना पटोले ने किया. उनके साथ मंत्री सुनील केदार, विजय वद्देट्टिवार, के सी पडवी, मौजूद थे. हालांकि ये आंदोलन नरिमन पॉइंट के बीजेपी दफ्तर में होना था, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को मंत्रालय के पास गांधी गार्डेन में ही रोक लिया.

TV9 से बातचीत में मंत्री सुनील केदार ने पीएम के लोकसभा में दिए बयान आलोचना की और कहा, “पीएम को सांसद में भाषण करते वक्त अपनी पद की गरिमा का खयाल रखना चाहिए. हमारी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए जो कदम उठाए हैं, उसकी सभी को सराहना करनी चाहिए. उनका भाषण देखें तो वो 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को सामने रख कर दिया गया था. इसलिसए कांग्रेस को उन्होंने बार-बार टार्गेट किया.”

‘कोरोना किसने फैलाया इसका जवाब दें पीएम’

मंत्री केदार ने प्रवासी मज़दूर के लिए चलाई गई ट्रेनों के आँकडो को लेकर सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा, “अगर प्रधानमंत्री कहते हैं महाराष्ट्र ने करोना फैलया, ट्रेन चलाईं तो फिर गुजरात ने तो महाराष्ट्र से अधिक ट्रेन छोड़ी. महाराष्ट्र ने 800 ट्रेन छोड़ीं वही गुजरात ने 1000 से भी ज़्यादा ट्रेन छोड़ी है. तो वह गुजरात पर कोई भाषण क्यों नहीं देते.”

वहीं, महाराष्ट्र के दूसरे मंत्री विजय वद्देटिवर ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशना साधते हुए कहा, “फडणवीस जी ने कहा था कि पीयूष गोयल जो तब रेल मंत्री थे, उनसे मांग कर 500 से भी अधिक ट्रेनें उन्होंने चलवाई. अगर ये सच हैं तो कोरोना किसने फैलाया? इसका जवाब पीएम दें.”