उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections-2022) के पहले चरण के मतदान से पहले आगरा (Agra) के खेरागढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के रोड शो के बाद कांग्रेस प्रत्यासी समेत 2500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक चुनाव प्रचार में महज 20 लोग ही हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में 2500 से ज्यादा लोग थे. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार, आयोजक कुलदीप दीक्षित समेत 2500 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के खिलाफ भी चुनाव आयोग के नियमों को दरकिनार करने के लिए मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने वाली थी और इसके लिए 20 लोगों की अनुमति दी गई थी. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने कड़े नियम लागू किए हैं. लिहाजा रोड शो के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के साथ ही 2500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में खेरागढ़ पुलिस का कहना है कि मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खेरागढ़ शहर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करना था. लेकिन प्रत्याशी व आयोजक ने करीब 2500 समर्थकों की भीड़ एकत्रित कर कार्यक्रम किया. लिहाजा प्रत्याशी और आयोजक समेत 2500 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
बीजेपी और एसपी प्रत्याशी के खिलाफ भी मामला दर्ज
वहीं आगरा की बाह विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव आयोग के नियमों को दरकिनार करने के लिए एसपी और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. आगरा पुलिस ने बाह से एसपी प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और बीजेपी प्रत्याशी पक्षलिका सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मधुसूदन शर्मा और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ तो जैतपुर में रोड शो करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह और करीब 500 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
लखनऊ में एसपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ था सबसे पहले मामला
पिछले दिनों ही लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भीड़ एकत्रित करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. असल में बीजेपी छोड़कर एसपी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद वहां पर करीब ढाई हजार एसपी कार्यकर्ता मौजूद थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए ढाई हजार कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया था.
[metaslider id="347522"]