PM मोदी के बयान से खफा कांग्रेस ने किया प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान, बोले- महाराष्ट्र से माफी मांगें प्रधानमंत्री

लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के महाराष्ट्र (Maharashtra) को लेकर दिए बयान पर विपक्षी दल पीएम और बीजेपी पर हमलावर हैं. मामले में अब कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है. महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र राज्य का सांसद में अपमान किया है और इसीलिए उन्होंने पूरे राज्य से माफ़ी मांगनी चाहिए. वहीं बुधवार से कांग्रेस पूरे राज्य में भाजपा के दफ़्तर के बाहर ‘माफ़ी मांगो पीएम’ के नारे के साथ प्रोटेस्ट भी करेगी.

दरअसल सोमवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि जब देश एक होकर कोरोना से लड़ रहा था, तब मुंबई के रेलवे स्टेशनों के बाहर खड़े होकर महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता मजदूरों को फ्री में ट्रेन की टिकटें बांट रहे थे. उन्होंने मजदूरों का खयाल करने की जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाया और मजदूरों को उनके गांव भेजकर यूपी-बिहार और देश भर में कोरोना फैलाया. पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए यह कह रहे थे. जिसके बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है. जिसके बाद आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नाना पटोले ने इसका खंडन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में प्रवासी मज़दूरो का सबसे अच्छा ख़याल रखा, उन्हें दो वक्त का खाना खिलाया और उनके रहने के लिये शेल्टर बनाए.

‘गुजरात ने भी कई ट्रेनें शुरू की, क्या उन पर भी आरोप लगाएंगे’

पटोले ने कहा कि जब दूसरे राज्य अपने ही लोगों को बॉर्डर पे रुका रहे थे तब महाराष्ट्र ने सभी ऐसे प्रवासी मज़दूरों को सहारा दिया. नाना पटोले ने कहा महाराष्ट्र ने प्रवासी मज़दूरों के लिए 800 ट्रेन छोड़ीं वही गुजरात ने 1033 ट्रेन छोड़ीं तो क्या गुजरात पे भी मोदी जी आरोप लगाएंगे? नाना पटोले ने आरोप लगाया कि कहा प्रधान मंत्री हमेशा झूट बोलते हैं फिर वो सदन मैं हो या बाहर. ऐसे कितने उनके भाषण हैं जिसमें उन्होंने कहा हैं की वे स्कूल मैं NCC मैं थे और ऐसे भी कितने भाषण हैं जिसमें उन्होंने कहा की वे कभी स्कूल ही नहीं गए.

झूठे भाषणों की किल्प करेंगे जारी

हम उनके ऐसे सभी भाषण की जल्द ही एक क्लिप भी प्रसारित करेंगे. वहीं आज फिर राज्य सभा में बात करते वक्त पीएम मोदी ने कांग्रेस को दोष दिया की सिख नरसंहार के वो ज़िम्मेदार हैं, कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए भी वह ही ज़िम्मेदार हैं. और यह तक उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को कांग्रेस ने गोवा ऑल इंडिया रेडीयो से निकला था क्योंकि उन्होंने वीर सावरकर का लिखा गाना तब रेडीयो पर बजाया था. जिसका खंडन पटोले ने किया और कहा हर रोज़ झूट बोलने वाले पर हम क्या कहे? इतिहास बदलना और झूट बोलने का जैसे इन्होंने ठेका लिया है.