IPL 2022 Auction: मुंबई इंडियंस की नजर में हैं ये 5 खिलाड़ी, खरीदने के लिए ढीली करेंगे पर्स, जानें क्यों?

IPL 2022 का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) आ रहा है. दिन अब गिनती के बचे हैं. ऐसे में सभी 10 फ्रेंचाइजियों की नजर अब बेंगलुरु पर गड़ गई है, जहां 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. 5 बार की IPL चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की नजर भी इस मेगा ऑक्शन पर होगी, जहां एक अनुमान के मुताबिक वो विशेष तौर पर 5 खिलाड़ियों को खरीदने पर जोर देगी. और, ऐसा इसलिए क्योंकि वो खिलाड़ी उसकी टीम के लिए उपयुक्त होंगे. उसकी डिमांड में फिट बैठने वाले होंगे. मुंबई इंडियंस को इन खिलाड़ियों की जरूरत फिर से अपनी टीम को वही मजबूती देने के लिए भी होगी.

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में कौन से होंगे वो 5 खिलाड़ी, जो रहेंगे मुंबई इंडियंस की नजर में, उस पर बात करेंगे लेकिन उससे पहले एक नजर IPL 2022 के लिए रिटने हुए मुंबई के खिलाड़ियों पर डाल लीजिए. पिछली 5 बार की तरह आगे भी दुनिया हिलाने के लिए इस टीम ने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में, यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये में, खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ में और विस्फोटक ऑलराउंडर काइरन पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इन चार को रिटने करने के अलावा बाकियों को जोड़ने के लिए अभी भी उसके पर्स में 48 करोड़ रुपये बचे हैं.

 इन 5 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी MI!

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): IPL 2022 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस अपने पुराने साथी की ओर एक बार फिर से हाथ बढ़ाना चाहेगी. इसके पीछे की वजह होगी उनका हालिया फॉर्म और विकेट निकालने की काबिलियत. लेग स्पिनर चहल पिछले सीजन में RCB का हिस्सा थे. लेकिन, उससे पहले वो मुंबई की टीम से भी IPL खेल चुके हैं. इस बार चहल को जोड़कर मुंबई इंडियंस अपनी स्पिन की ताकत में इजाफा करना चाहेगी.

क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock): साउथ अफ्रीका का ये विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा था. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उसे 4 खिलाड़ियों में रिटेन नहीं किया. अब रिटेन नहीं करने का ये मतलब नहीं कि वो उन्हें खरीदेगी नहीं. एक ही दाम में ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों की समस्या को हल करने के लिए मुंबई इंडियंस डी कॉक के लिए अपनी पर्स ढीली करने को तैयार रहेगी.

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult): न्यूजीलैंड के बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज भी पिछला सीजन मुंबई इंडियंस से खेला था. पर इस बार रिटेन नहीं हो सकता. पर मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन के रास्ते इन्हें फिर से खुद के साथ जोड़ना चाहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वो चाहेगी कि पहले की ही तरह बुमराह और बोल्ट की जोड़ी आगे भी विरोधियों पर कहर बरपाती रहे. बोल्ट की सबसे बड़ी ताकत डेथ ओवर्स में कसी गेंदबाजी, पावरप्ले में विकेट लेना और स्विंग से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करना है.

इशान किशन (Ishan Kishan): भले ही मुंबई इंडियंस ने बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया. लेकिन, ऑक्शन में वो इनके नाम पर बोली लगा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके होने से टीम को विकेटकीपिंग और ओपनिंग का एक एक्सट्रा विकल्प तो मिलता है ही. साथ ही किशन मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी में सक्षम हैं.

आवेश खान (Avesh Khan): दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 के लिए आवेश खान को रिटेन नहीं किया है, वो भी तब जब वो पिछले सीजन में उसके दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. लेकिन, इस बार मुंबई इंडियंस की नजरें उन पर जमीं होने के चलते हो सकता है कि दिल्ली को अब आगे आवेश खान की सेवाओं से वंचित होना पड़े.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]