सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 1023 अंकों की गिरावट के साथ 57621 के स्तर पर और निफ्टी 302 अंकों की गिरावट के साथ 17213 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स की टॉप-30 में केवल पांच शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयरों में तेजी रही. वहीं, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. आज के गिरावट में बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG और हेल्थकेयर का सबसे ज्यादा योगदान रहा.
आज की गिरावट के कारण BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घठकर 264.84 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह BSE का मार्केट कैप 267.71 लाख करोड़ रुपए था. इस तरह निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपए डूब गए. आज 3650 शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1405 शेयर तेजी के साथ और 2101 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 249 स्टॉक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर हैं, जबकि 18 स्टॉक 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर हैं. 445 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 304 शेयरों में लोअर सर्किट लगा.
RBI मॉनिटरी पॉलिसी की अहम बैठक कल से
डोमेस्टिक मार्केट की बात करें तो विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसके अलावा कल से रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक होने वाली है. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा मजबूत आने से फेडरल समय से पहले इंट्रेस्ट में बढ़ोतरी कर सकता है. इन तमाम फैक्टर्स का बाजार पर असर दिख रहा है.
विदेशी निवेशक लगातार निकाल रहे पैसा
एक्सिस सिक्यॉरिटीज के नवीन कुलकर्णी ने बताया कि शेयर बाजार में अभी उठापटक जारी रहेगा. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. इसके कारण इमर्जिंग इकोनॉमी से विदेशी निवेशक अपना निवेश कम करेंगे. इसके कारण शॉर्ट टर्म में रुपए पर भी दबाव दिखेगा. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) ने फरवरी के पहले चार कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों से 6,834 करोड़ रुपए की निकासी की है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस दौरान शेयरों से 3,627 करोड़ रुपए और ऋण या बॉन्ड बाजार से 3,173 करोड़ रुपए निकाले हैं
[metaslider id="347522"]