IND vs WI: युजवेंद्र चहल ने लगाया विकेटों का शतक, वेस्टइंडीज पर कहर बरपाकर हासिल की खास उपलब्धि

टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की है. चहल ने वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करने के साथ ही अपने वनडे करियर के 100 विकेट भी पूरे कर लिए. चहल के सामने वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया, और कई दिग्गज भारतीय गेंदबाजों की सूची में अपना नाम लिखा दिया. अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को पहले वनडे में युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को LBW आउट कर दिया. इसके साथ ही चहल ने अपने 60वें मैच में 100 विकेट पूरे कर लिए. भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है, जिन्होंने 56 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. (Photo: AFP)

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को पहले वनडे में युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को LBW आउट कर दिया. इसके साथ ही चहल ने अपने 60वें मैच में 100 विकेट पूरे कर लिए. भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है, जिन्होंने 56 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. इसके साथ ही युजवेंद्र वनडे में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए. वहीं 100 विकेट तक पहुंचने वाले वह नौवें स्पिनर हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट का रिकॉर्ड आज भी दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम हैं, जिन्होंने 269 मैचों में 334 विकेट हासिल किए थे. (Photo: AFP)

इसके साथ ही युजवेंद्र वनडे में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए. वहीं 100 विकेट तक पहुंचने वाले वह नौवें स्पिनर हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट का रिकॉर्ड आज भी दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम हैं, जिन्होंने 269 मैचों में 334 विकेट हासिल किए थे.100वें विकेट के बाद चहल ने अपनी गुगली और लेग ब्रेक का कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज को और भी झटके दिए. पूरन का विकेट लेने के बाद अगली ही गेंद पर चहल ने विंडीज कप्तान पोलार्ड को बोल्ड कर दिया. पोलार्ड खाता भी नहीं खोल सके. वहीं अपने दूसरे ही ओवर में चहल ने शमाराह ब्रूक्स का भी विकेट हासिल कर लिया. (Photo: Twitter/ICC)

100वें विकेट के बाद चहल ने अपनी गुगली और लेग ब्रेक का कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज को और भी झटके दिए. पूरन का विकेट लेने के बाद अगली ही गेंद पर चहल ने विंडीज कप्तान पोलार्ड को बोल्ड कर दिया. पोलार्ड खाता भी नहीं खोल सके. वहीं अपने दूसरे ही ओवर में चहल ने शमाराह ब्रूक्स का भी विकेट हासिल कर लिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]