Lata Mangeshkar : बेहद मस्तीखोर थीं लता मंगेशकर, उदित नारायण ने सुनाया था DDLJ का मजेदार किस्सा

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 36 भारतीय भाषाओं में कई गाने रिकॉर्ड किए थे. हर कोई उनके शालीन स्वभाव के बारे में जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर वास्तव में बहुत मजाक करती थीं. इस बात का खुलासा उदित नारायण (Udit Narayan) ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में किया था. इस म्यूजिकल एपिसोड में अनुराधा पौडवाला, कुमार सानू (Kumar Sanu) और उदित नारायण शामिल हुए थे. इस एपिसोड में उदित नारायण ने बताया था कि लता मंगेशकर खूब मस्ती करती थीं. गायक ने डीडीएलजे (DDLJ) की रिकॉर्डिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा सुनाया था.

उन्होंने बताया कि मैं ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के लिए गाना रिकॉर्ड कर रहा था. उन्होंने बताया, ”मैंने ‘ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया’ की दो लाइने ही गाई थी तभी लता जी आईं. मैंने स्टूडियो के ग्लास डोर से लता जी को देखा और मेरे होश उड़ गए थे. मैंने उनसे कहा दीदी आप रहेंगी तो मैं गाना नहीं गा पाऊंगा. उन्होंने कहा था, ” मैं जानबूझकर यहां आईं हूं. ताकि तुम्हारा गाना सुन सकूं और मैं यही बैठूंगी और तुम्हें गाना पड़ेगा”. मैंने कहा ये पॉसिबल नहीं है”.

लता मंगेशकर ने लंच के दौरान सुनाया था जोक

उन्होंने आगे बताया, ”इसके बाद वहां यशजी आ गए और कहा कि लंच टाइम हो गया है और उन्होंने खाना मंगवाया था. हम लोगों ने खाना खाया और इस दौरान लता जी ने इतने जोक सुनाए कि मैं हंस- हंस कर थक गया. फिर मैंने भी कहा आप यही रहिए. मुझे गाने दीजिए फिर आप गाना. वो वहीं बैठी रहीं और उन्होंने मेरा गाना सुना”.

92 वर्षीय गायिका ने कई भाषाओं में 1000 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए थे. 28 नंवबर 1929 को लता मंगेशकर का जन्म हुआ था. उन्होंने हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लता मंगेशकर को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में भी शामिल है. भले ही लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं रहीं. लेकिन उनकी मधुर आवाज हमेशा हिंदी सिनेमा में गूंजती रहेगी. लता सिर्फ संगीतकार ही नहीं थी, बेहतरीन अभिनेत्री भी थीं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]