महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक गाव के मंदिर में दलितों (Dalit) के प्रवेश करने के बाद यहां बड़ा बवाल हो गया. लातूर जिले में कुछ गांव वालों ने मिलकर स्थानिय दलित समुदाय का बहिष्कार (Boycott) करने का फैसला कर लिया. इस मामले में पुलिस (Maharashtra Police) को हस्तक्षेप करना पड़ा. शनिवार को पुलिस ने कहा कि एक बैठक के बाद विवाद खत्म कर दिया गया है और हालात अब सामान्य हैं. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ये विवाद उस समय हुआ जब दो दलित युवाओं ने यहां के एक हनुमान मंदिर में प्रवेश किया. निलंगा तहसील के तडमुगाली गांव के मंदिर में जाने के बाद इन लोगों ने वहां नारियल भी फोड़ा. इसके बाद कुछ अन्य युवाओं ने मंदिर में इनके प्रवेश करने पर एतराज जताया. इसके बाद अन्य समुदाय के लोगों ने फैसला लिया कि वो गांव के दलित समुदाय का बहिष्कार करेंगे.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार एक मील मालिक ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दलित परिवार को सामान देने से इनकार कर दिया है. इस वीडियो में मील का मालिक ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि अगर वो गांव के खिलाफ जाएगी और उनसे 10 रुपए लेता है तो बाद में उसे 40 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
पुलिस की दखल के बाद सुलझा विवाद
मामले में उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार कोल्हे ने कहा कि पुलिस ने दोनों ही पक्षों की एक बैठक कराई, जिसके बाद इस विवाद को सुलझा लिया गया. उन्होंने कहा कि दो युवा समुदायों के बीच नासमझी की वजह से उपजे विवाद को खत्म कर दिया गया है. हमने एक मीटिंग आयोजित कराई थी. इसके बाद विवाद सुलझ गया है.
फर्जी चेक बनाकर बैंकों से ठगी करने वाले 8 गिरफ्तार
वहीं महाराष्ट्र के ठाणे की डोंबिवली मानपाडा पुलिस ने बैंकों को अलग-अलग कंपनियों के नाम के फर्जी चेक देकर ठगने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग मजे के लिए ठगी करते थे और ये महाराष्ट्र के अलावा भी अन्य राज्यों में धोखाधड़ी कर चुके हैं. आरोपी ठगी को अंजाम देने के लिए सबसे पहले उन कंपनियों का पता लगाते, जिनका संबंधित बैंक में खाता है. इसके बाद वो लोग कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखते. इस तरह से वो चेक की डिटेल्स इकट्ठा कर लेते और फिर उसी कंपनी के नाम का फर्जी चेक तैयार कर बैंक से पैसे निकालते. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के ऐसे पांच मामले उजागर किए हैं.
[metaslider id="347522"]