मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: होली पर बछड़े की क्रूरतापूर्वक हत्या करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली, 18 मार्च । मुंगेली पुलिस ने होली त्यौहार में बछड़े को क्रूरतापूर्वक मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 8 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया और उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल ने बताया कि होली के अवसर पर बछड़े की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बछड़े को मारकर उसका मांस उपभोग और विक्रय करने के उद्देश्य से यह कृत्य किया था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 92/2025 धारा 325, 299 बीएनएस, छ.ग. पशु परिरक्षण अधि, 2004 की धारा 4,10 एवं पशुक्रूरता अधिनियम 1966 की धारा 11 के तहत् मामला दर्ज किया है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की थीं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे भी कार्रवाई करेगी।