रायपुर05 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। वन-जलयावयु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कह कि वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में बनने वाला सेवा ग्राम सत्य, सादगी, शिक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा। इस सेवाग्राम में गांधी वादियों के समाज व देश में अब तक के योगदान तथा आदर्शों को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर महात्मा गांधी की आत्मनिर्भर ग्राम की संकल्पना को साकार किया जाएगा। 77 एकड़ में बनने वाले सेवाग्राम में प्रकृतिक स्वरूपों को यथावत रखते हुए इसका निर्माण किया जाएगा।
वन मंत्री अकबर गुरुवार, 3 फरवरी को साइंस कॉलेज मैदान, राज्योत्सोव स्थल में आयोजित गांधी विचार संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महानर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, किसी मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि राहुल गांधी ने 3 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करने के साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन किया।
[metaslider id="347522"]