मादक पदार्थ गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जप्त

दुर्ग 04 फरवरी (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष बी . एन . मीणा , भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक राकेश जोशी एवं थाना प्रभारी महोदय सुपेला सुरेश ध्रुव से क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध रूप नशीली पदार्थ बेचने पर रोकथाम हेतु निर्देश मिलने पर आज दिनांक 04.02.2022 को मुखबीर की सूचना मिली कि धमधा की ओर से खम्हरिया मार्ग होते हुये मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रमांक CG07-15-6853 से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को लेकर संतोष देवार ग्राम जेवरासिरसा का भिलाई तरफ जाने के लिए निकला है कि सूचना पर चौकी स्मृतिनगर प्रभारी युवराज देशमुख के नेतृत्व में टीम गठित ग्राम खम्हरिया शीतला मंदिर के पास नाकाबंदी कर उक्त मोटर सायकल को रोककर पूछताछ कर तलाशी लिया गया । एक जूठ के बोरे में कुल पांच बण्डल मादक पदार्थ गांजा मिला वजन करने पर कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60000 रू एवं मोटर सायकल कीमती 30000 रूकुल 90000 रू जप्त कर आरोपी संतोष देवार पिता सेवाराम देवार उम्र 28 साल निवासी जेवरा सिरसा जिला दुर्ग के विरुद्ध अपराध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय से ज्यूडिसियल रिमाण्ड लिया जाता है ।


उक्त आरोपीयों की गिरफ्तारी कार्यवाही में उपनिरी बलदाउ चन्द्रकार सउनि राघवेन्द्र सिंह आर जयनारायण यादव , आशीष , संजीव ओझा चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला की भूमिका सराहनीय रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]