पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Election) में अब काफी कम वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारकों ने भी यहां चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पंजाब के होशियारपुर में स्टार प्रचारकों के कैंपेन की शुरुआत करने पहुंचे और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. जानिए उनके अभिभाषण में कही गई बड़ी बातें
उन्होंने कहा-
1) पंजाब में आज तक बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार नहीं बनी. आप सरकार बनाइए हम पंजाब की तस्वीर बदल देंगे.
2) बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब से ड्रग्स और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देगी.
3) पंजाब को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया.
4) राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं. चीन ने भारतीय जमीन तब हथियाई थी जब नेहरु जी प्रधानमंत्री थे. अक्साई चीन जब बना तब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. जब हमारे जवान चीन की सीमा पर अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए शहीद हो रहे थे तब राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ बैठे हुए थे.
5) हमारे कांग्रेस की सरकारों के वक्त भले ही लाख मतभेद रहे हो लेकिन हमने कभी भी अपने देश की सेना के शौर्य पर सवाल नहीं उठाए.
6) राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा उससे पीड़ा हुई. राहुल जी ने संसद में इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी गलत विदेश नीतियों के कारण पाकिस्तान और चीन में दोस्ती हो गई है, क्या उन्हें पहले का इतिहास नहीं पता है.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले 11 संकल्प निर्धारित किए हैं. पंजाब बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस ने 11 सूत्री घोषणापत्र जारी किया है.
बीजेपी के नेता हरदीप सिंह (Hardeep Singh Puri) पुरी ने गठबंध का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘पंजाब कुशासन, माफिया, भ्रष्टाचार और ड्रग्स से त्रस्त है. हमारे 11 संकल्पों का उद्देश्य इन बुराइयों को खत्म करना है. पुरी ने कहा कि संकल्पों को पंजाब की रग और उसके दिल को ध्यान में रखते हुए हुए बनाया गया है.
[metaslider id="347522"]