डेस्क। 4 फरवरी यानी आज ओप्पो अपनी नई सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इस सीरीज में OPPO Reno7 5G और OPPO Reno7 Pro 5G लॉन्च होंगे। वहीं, इनके अलावा OPPO Watch Free भी लॉन्च होगी। OPPO Reno7 5G और OPPO Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन्स और OPPO Watch Free को वर्चुअली लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।
आज 4 फरवरी को ओप्पो का यह इवेंट दोपहर 12 बजे से होगा। इवेंट को ओप्पो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। आप इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। इसके लिए आपको ओप्पो के YouTube पर जाना होगा, जहां यह इवेंट लाइव है।आप इसे घर बैठे देख सकते हैं और Oppo के इस इवेंट का मजा ले सकते हैं।
क्या होगी कीमत?
अगर हम बात करें इसके कीमत की तो Oppo Reno 7 5G (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये हो सकती है। वहीं, Oppo Reno 7 Pro 5G की कीमत (सिंगल 12GB + 256GB) मॉडल की कीमत 39,990 रुपये होने का अनुमान है।
क्या मिलेंगे फीचर्स?
वहीं, हम अगर बात करें इसके फीचर्स की तो Oppo Reno 7 5G में 8GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम के साथ ये फोन मार्केट में आ सकता है। इसके अलावा इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 SoC मिल सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
कैसा होगा कैमरा?
कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर मिल सकता है। वहीं, Oppo Reno 7 5G के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
कितनी होगी बैटरी?
बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन के साथ आपको टाइप-सी पोर्ट यूएसबी मिलती है। एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]