राहुल गांधी के ‘दो हिंदुस्तान’ वाले बयान पर कानून मंत्री रिजिजू का हमला, बोले- अपने आप को भारत का ‘किंग’ समझते हैं

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर उनके ‘दो हिंदुस्तान’ वाले बयान को लेकर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था, ‘दो हिंदुस्तान बन रहे हैं- एक गरीबों का और एक अमीरों का.’ कांग्रेस नेता (Congress) के इसी बयान पर कानून मंत्री ने कहा कि पहले राहुल गांधी भारत के ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब उन्हें लगता है कि वह भारत के ‘किंग’ हो गए हैं.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजेजू ने ट्वीट कर ‘दो भारत’ के मतलब को समझाया. उन्होंने कहा, ‘दो भारत हैं- (1.) लोग हाई-क्लास जीवन जीते हैं. रेव पार्टी में शामिल होते हैं. विदेशों में घूमने जाते हैं और बेहद ही रंगीन जीवन जीते हैं. (2.) भारत में लोग सादा जीवन जीते हैं. जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. भारतीय के तौर पर सोचते हैं और भारतीय परंपराओं का पालन करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पहले वह (राहुल गांधी) भारत के ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब उन्हें लगता है कि वह भारत के ‘किंग’ है.’

‘अमीरों और गरीबों के बीच एक बड़ी असमानता’

रिजिजू लोकसभा में राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने भारत के अमीरों और गरीबों के बीच एक बड़ी असमानता का जिक्र किया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी जमकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था, ‘ये दो हिंदुस्तान कैसे हुए? रोजगार MSMEs और असंगठित क्षेत्र में बनता है. लाखों-करोड़ रूपए आपने उनसे छीनकर, हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपतियों को दे दिया. सत्ता पक्ष के सांसद ये नहीं बता रहे कि यूपी-बिहार में रेलवे की नौकरी के लिए युवाओं ने क्या किया और उनके साथ क्या हुआ.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नोटबंदी, गलत GST और कोरोना के समय सहयोग न देकर आपने असंगठित क्षेत्र पर आक्रमण किया. इसका नतीजा ये हुआ कि आज हिंदुस्तान के 84 प्रतिशत लोगों की आय कम हुई है और वो तेजी से गरीबी की ओर बढ़े हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी UPA की सरकार ने 10 साल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था और आपने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया.’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]