18 लाख की अवैध शराब के साथ टाटा सफारी जब्त, आबकारी विभाग की कार्यवाही

बलौदाबाजार, 2 फरवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिला स्तरीय आबकारी उड़न दस्ते की टीम को 2 दिन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जिसमें अवैध शराब का निर्माण, कब्जा, परिवहन और बिक्री शामिल है।

जिसके तहत अलग-अलग प्रकरणों में लगभग 18 लाख रुपये की अवैध शराब सहित टाटा सफारी एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी (Excise department Action) अशोक सिंह ने बताया की सरसीवां क्षेत्र के सलौनीकला डेरा एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र के छेरचुआ सबरिया डेरा में  4 अलग-अलग मामलो में कुल 842 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी है। जिसकी  बाजार कीमत 8 लाख 42 हजार रुपए है।

साथ ही 12 हजार 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए है। सरसीवां, बिलाईगढ़ क्षेत्र महुआ शराब के निर्माण एवं विक्रय हेतु अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र में महुआ शराब से जनहानि की संभावना बनी रहती है।

40 पेटी देशी मदिरा मसाला बरामद

इसी तरह आज ही उड़नदस्ता टीम द्वारा तड़के सुबह भाटापारा बस स्टैण्ड के समीप घेरा बंदी कर संदिग्ध एक टाटा सफारी वाहन क्रमांक  सीजी 04 एच.ई. 1791 को रोककर तलाशी लिये जाने पर वाहन से 40 पेटी (1920 नग) मध्यप्रदेश निर्मित देशी मदिरा मसाला बरामद हुआ। जिसकी कुल मात्रा 345.6 बल्क. ली. है। जिसका बाजार मूल्य 2लाख 11 हजार रूपए है। इसके साथ ही अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी की बाजार मूल्य 5 लाख जप्त किया गया।

वाहन चालक राहुल सिखा, निवासी भिलाई सेक्टर 6 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) एवं धारा 36 के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

इस कार्रवाई में में आबकारी उपनिरीक्षक रवि पाठक, जलेश सिंह, सुकांत पाण्डेय, विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक नंद कुमार डहरिया, कुंजराम ध्रुव, गोपालराम साहू, फागूराम टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अशोक सिंह ने बताया कि आगे भी अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन,धारण के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगा। आबकारी विभाग द्वारा जिले में उड़नदस्ता टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त कर अवैध शराब के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जा रहा है।

टोल फ्री नम्बर से दर्ज कराई जा सकती है शिकायत
शराब के अवैध निर्माण,विक्रय, परिवहन, आधिपत्य अथवा मदिरा दुकानों में ओवर रेट, बिल नहीं दिए जाने आदि अनियमितता (Excise department Action) की शिकायत के लिए आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 14405 जारी किया गया है। उक्त टोल फ्री नम्बर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उक्त प्रकार की शिकायतों की सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार के दूरभाष क्रमांक 07727-223206 पर भी दी जा सकती है।