NZ vs PAK: पाकिस्तान पर फिर टूटा 25 साल के इस बल्लेबाज का कहर, 78 गेंदों में ठोके 21 छक्के

नई दिल्ली ,18 मार्च 2025: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे लगातार दूसरे T20 मैच में हार का सामना करना पड़़ा है. ये मुकाबला डुनेडिन के यूनिवर्सिंटी ओवल मैदान पर खेला गया, जहां 25 साल के कीवी बल्लेबाज फिन एलेन के सामने पाकिस्तान की गेंदबाज एक बार फिर पानी मांगता दिखा. दरअसल, डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड पर फिन एलेन का रिकॉर्ड वैसे ही विस्फोटक है. और अगर पाकिस्तान सामने होता है तो फिर उनके बल्ले का मुंह और भी ज्यादा खुल जाता है. उनके बल्ले से फिर चौके कम और छक्के ज्यादा बरसते हैं और यही दूसरे T20 में भी हुआ.

उसी मैदान पर पाकिस्तान को देख खूब चला फिन का बल्ला

पाकिस्तान के खिलाफ मौजदा T20 सीरीज के दूसरे मैच में 25 साल के फिन एलेन ने 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में ही 38 रन जड़ दिए, जिसमें छक्के 5 शामिल रहे मगर चौका सिर्फ 1 ही लगाया.

ऐसा पहली बार नहीं जब पाकिस्तान को देखकर डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल पर फिन एलेन के बल्ले का मन मचला है. 14 महीने पहले जो पाकिस्तान का हाल इन्होंने किया था, वो और भी बुरा था. पाकिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी 2024 को खेले उस T20 मुकाबले में फिन एलेन ने 62 गेंदों में 137 रन जड़े थे, जिसमें 16 छक्के शामिल रहे थे. वहीं चौके उन्होंने बस 5 ही मारे थे.

टोटल 31 छक्कों में अकेले पाकिस्तान के खिलाफ जड़े 21 छक्के

कुल मिलाकर देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल पर खेले 2 T20 मैचों में फिन एलेन ने 78 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 21 छक्के लगाते हुए 175 रन जड़े हैं. कमाल की बात ये भी है कि इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल में फिन एलेन ने अब तक कुल 125 गेंदों का सामना करते हुए 31 छक्के जड़े हैं, जिसमें 21 छक्के, 78 गेंदों पर अकेले पाकिस्तान के खिलाफ हैं. ये रिकॉर्ड डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल पर पाकिस्तान के खिलाफ उनके एकतरफा दबदबे की कहानी कहता है.

न्यूजीलैंड ने दूसरे T20 में पाकिस्तान को हराया

बारिश के चलते दूसरा T20 15-15 ओवर का खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने 136 रन के लक्ष्य को फिन एलेन और टिम सिफर्ट की दिलाई जोरदार शुरुआत के दम पर 13.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.