राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की आइसोलेट होने की अपील

राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. राजभवन (Raj Bhavan) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है कि माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र जी ने आज अपना कोविड टेस्ट करवाया. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी जन अपने आप को आइसोलेट (Isolate) कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.

वहीं इससे पहले रविवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. राज्यपाल के अकाउंट से अरबी में ट्वीट किया गया था. यह जानकारी राजभवन के सूत्रों की तरफ से दी गई है. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. उन्होंने बताया कि हैकर ने कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल से अरबी भाषा में ट्वीट किया.

राज्यपाल कलराज मिश्र की तरफ से जानकारी दी गई थी कि उन्होंने ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत ट्विटर के साथ ही टेलिकॉम मंत्रालय से की है. राजस्थान के राज्यपाल ने अब तक अरबी भाषा का ट्वीट अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट नहीं किया है. वह अब भी उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट आज सुबह करीब 11.28 बजे हैक हुआ था. उनके अकाउंट पर अरबी भाषा में कुछ लिखा गया है. इसके साथ ही एक लव इमोजी भी बनाया गया है.

क्या है अरबी शब्दों को मतलब ?

राज्यपाल के ट्विटर हैक होने की शिकायत के बाद जयपुर पुलिस और कमिश्नरेट तुरंत हरकत में आ गया. साइबर एक्सपर्ट्स राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को वापस रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब तक ये सामने नहीं आ सका है कि राज्यपाल का अकाउंट किसने हैक किया है. हैकर ने राज्यपाल कलराज मिश्र के अकाउंट पर अरबी में कुछ शब्द लिखे हैं. अरबी भाषा में किए गए ट्वीट का मतलब है कि,’ गुड मॉर्निंग, आपके चाचा स्पूकी और हायब्रिड आपको दुआ देते हैं’. बताया जा रहा है कि ये शब्द काफी अपमानजनक हैं.