विराट कोहली के दोस्त ने दिल्ली पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, आंख में लगी चोट, डीसीपी ने किया खंडन

इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL) में खेल चुके क्रिकेटर विकास टोकस (Vikas Tokas) ने दिल्ली पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. विकास का कहना है कि पुलिस ने उनसे कार में बैठने के बाद भी मास्क न पहनने के कारण उनसे फाइन मांगा जिसे देने से विकास ने मना कर दिया और फिर पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. विकास ने कहा कि मारपीट में उनकी आंख के पास चोट आई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि गेंदबाज को चोट उन्हें पुलिस स्टेशन लाने में लगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी.

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा बुधवार को दिल्ली के भिकाजी कामा प्लेस एरिया में हुआ. विकास ने इस मामले पर कहा, “मैं 26 जनवरी को दिन के 12 बजे अपने एक क्रिकेटर दोस्त के घर से अपने घर मोहम्मदपुर जा रहा था. मोहम्मदुपर गांव के पास खड़ी पुलिस ने मुझे बैरिकेड्स के पास रोका. मैं उस समय मास्क नहीं पहने था. पुलिस ने मुझसे 2,000 रुपये की मांग की.”

फाइन देने से किया इनकार

विकास ने माना कि उन्होंने मास्क नहीं पहना था और ये उनकी गलती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने फाइन देने से मना कर दिया तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. विकास ने बताया कि वह उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए. उन्होंने कहा, “26 जनवरी को कुछ पुलिस वालों ने मेरी कार रोकी और मुझसे 2000 रूपये मांगे क्योंकि मैं मास्क नहीं पहने था. जब मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी कार के अंदर हूं तो उन्होंने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया. उनमें से एक थे पूरन मीना जिन्होंने मुझे पंच मारा. वह मुझे पुलिस स्टेशन ले गए.”

विकास ने कहा कि पूरन मीना ने पुलिस स्टेशन ले जाते समय उन्हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी.

पुलिस ने किया आरोपों का खंडन

साउथ वेस्ट डीसीपी गौरव शर्मा ने विकास द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि जब विकास पर फाइन लगाया गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की और इसलिए उन्हें चोट लगी. उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस के दिन विकास को चेकिंग के लिए रोका गया. वह पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं पहने थे लेकिन उन्होंने पुलिस का साथ देने के बजाए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. वह कहने लगे कि कॉन्सटेबल रैंक का अधिकारी नेशनल लेवल के क्रिकेटर को कैसे रोक सकता है. पुलिस ने जब उनसे बैरिकैड पर मास्क पहनने और फाइन देने को कहा तो उन्होंने कार लेकर भागने की कोशिश की पुलिस ने रोकने की कोशिश की और इसमें उनकी आंक में लग गई.”

दिल्ली और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं विकास

विकास घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और के लिए खेलते आए हैं. वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 32 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 11 मैच दर्ज हैं और यहां वो 19 विकेट ले चुके हैं. टी20 में उन्होंने 17 मैच खेले हैं और 16 विकेट अपने नाम किए हैं.