Shweta Tiwari ने ‘ब्रा की साइज भगवान…’ वाले अपने विवादित बयान पर मांगी माफी, बोलीं- किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) कभी अपनी खूबसूरती से चर्चा में राहती थी लेकिन आजकल वो अपने एक बयान को वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका मजाक-मजाक में दिया एक बयान उनपर भारी पड़ रहा है. भोपाल (Bhopal) में हुए एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari Controversy) ने एक बयान से कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बाद अब माफी मांग ली है. उन्होंने इस बयान पर कहा है कि वो किसी लो भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लोग उनकी बातों को दूसरे किसी संदर्भ में लेंगे. उन्होंने जानबूझकर कर ऐसा नहीं किया है. उन्होंने सभी से विनम्रतापूर्वक माफी मांग ली है. कोई बात कैसे भी कही गई हो उससे किसी को ठेस पहुंचे मैं ऐसा कभी नहीं चाहूंगी.

श्वेता तिवारी एक वेब सीरीज में काम कर रही हैं जिसका नाम है ‘शो स्टॉपर’ इसी वेब सीरीज के प्रोमोशन के सिलसिले में वो भोपाल पहुंची थी. इस सीरीज में उनके साथ सौरभ राज जैन भी मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कह दिया था कि मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं. बस इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और श्वेता तिवारी के इस बयान पर धार्मिक भावनाओं से जोड़ा जाने लगा. मामला इतना आगे बढ़ गया कि श्वेता त्रिपाठी के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज होने लगीं लेकिन श्वेता के संज्ञान में जब ये बात आई तो उन्होंने माफी मांगी है.

माफी मांगते हुए रखा अपना पक्ष

श्वेता अपने माफीनामा वाले बयान में कहा है कि मैंने नोटिस किया कि मेरे साथी के पुराने रोल के संदर्भ में कही गई बात को गलत तरीके से लिया गया. उसका दूसरा मतलब निकाल लिया गया. जब आप कॉन्टेक्स्ट को समझेंगे तो जानेंगे कि भगवान का मतलब मेरा सौरभ राज जैन के पॉपुलर रोल से था. लोग उन्हें किरदार के नाम से जानते ही जानते हैं. मैंने एक उदाहरण के ततौर पर मीडिया के सामने उसे इस्तेमाल किया. ये पूरी तरह से गलत समझा गया है. मेरे जैसे भगवान में विश्वास करने वाला इंसान ऐसा जानबूझकर कर कभी नहीं करेगा.

श्वेता तिवारी के साथ काम कर रहे वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ में एक्टर सौरभ राज जैन के संदर्भ से उन्होंने अपनी बात कहने का दावा किया है. सौरभ महाभारत टीवी सीरियल में भगवान कृष्ण के रोल के लिए जाने जाते हैं. लोग उन्हें ज्यादातर इसी रोल की वजह से पहचानते हैं. वो इस रोल की वजह से हर घर मे पॉपुलर हैं. वो वेब सीरीज करते नजर आने वाले हैं