शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 22650 के पार पहुंचा, निवेशक सतर्क

मुंबई ,18 मार्च 2025 : चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेतों और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने भी मजबूत शुरुआत की। हालांकि, अमेरिका में टैरिफ वृद्धि की आशंका, फेडरल रिजर्व के बुधवार को होने वाले ब्याज दर संबंधी फैसले और भू-राजनीतिक तनावों के कारण निवेशकों में सावधानी का माहौल भी देखा जा रहा है।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स में 600 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, जो 0.81% उछलकर 74,770 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 50 सूचकांक 184 अंक यानी 0.82% की तेजी के साथ 22,693 पर कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और टाटा मोटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और बाजार की बढ़त में अहम योगदान दिया।

विशेषज्ञों का कहना है कि एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने भारतीय निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व के फैसले पर टिकी है, जो वैश्विक और भारतीय बाजारों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा, भू-राजनीतिक जोखिमों का असर भी बाजार की चाल पर पड़ सकता है।