केरल (Kerala) के कोल्लम की ओर जा रही एक मालगाड़ी (Freight train) के चार डिब्बे गुरुवार रात अलुवा रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. बता दें मालगाड़ी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से सीमेंट ले जा रही थी. ट्रेन का दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां वैगन अलुवा स्टेशन सरे प्लेटफॉर्म पर रात करीब साढ़े दस बजे प्रवेश करते समय पटरी से उतर गया. घटना के कारण चार अप ट्रेनें और दो डाउन ट्रेनें प्रभावित हुईं. हालांकि, एक ट्रैक से दोपहर 2.15 बजे यातायात बहाल कर दिया गया.
रेल मंडल प्रबंधक, तिरुवनंतपुरम मंडल आर मुकुंद ने कहा, कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन बन गई हैं. कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. हम जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ देर के लिए रुकना होगा. शाम तक इसे ठीक कर लिया जाएगा. अभी हम शेष कार्यों को पूरा करने में लगे हैं. हम इसे दो-तीन घंटों में ठीक करने की उम्मीद करते हैं.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
गुरुवायूर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-कन्नूर एक्सप्रेस, कोट्टायम-नीलांबुर एक्सप्रेस, नीलांबुर-कोट्टायम एक्सप्रेस, गुरुवयूर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल, तिरुवनंतपुरम-तिरुचिरापफी इंटरसिटी एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-अलापुझा एक्सप्रेस स्पेशल, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, एक्सप्रेस स्पेशल, पलक्कड़-एर्नाकुलम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, एर्नाकुलम-पलक्कड़ मेमू एक्सप्रेस स्पेशल और शोरानूर-एर्नाकुलम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल समेत कुल 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं.
रेलवे अधिकारी ने कहा, बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन पटरी पर जा रही थी, मैं घटना का एक भी कारण नहीं बता सकता. कई पहलू हैं. वहीं कुछ साल पहले केरल के करूनागप्पली स्टेशन पर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिसके कारण तिरूवनंतपुरम और एर्नाकुलम रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ.
सिंगल लाइन से यातायात शुरू करना पड़ा था
दक्षिण रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया था कि खाद लेकर कोल्लम जा रही मालगाड़ी बीती रात पटरी से उतर गई और कोल्लम और कयामकुलम स्टेशनों के बीच सिंगल लाइन से यातायात संचालित करना पड़ा था. विज्ञप्ति में बताया गया है कि किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द नहीं किया गया था. दुर्घटना के कारण तिरूवनंतपुरम आने वाली और एर्नाकुलम की ओर जाने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोककर रखा गया.
[metaslider id="347522"]