युवा कांग्रेस दीपका द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजाद चौक में ध्वजारोहन का कार्यक्रम किया गया आयोजित

कोरबा, 27 जनवरी (वेदांत समाचार)। युवा कांग्रेस दीपका द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजाद चौक में ध्वजा रोहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 08-30 बजे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं एल्डरमेन केदार सिंह के द्वारा जारोहन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष संतोषी दीवान जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री तनवीर अहमद, जिला सचिव सूरजदास मानिकपूरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनरुद्ध सिंह, बाकेबिहारी, रसुल मोहम्द, श्रीराम साहू, सुशील श्रीवास, अरुण पाण्डेय, गया पासवान, विजय यादव, छत्तीसगढ़ आई.टी.सेल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ग्रामीण तारकेश्वर मिश्रा, शहर अध्यक्ष फयाज अंसारी, लोकेश राठौर, इस्तेखार अली, आसु अली, जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भरत मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, एल्डरमेन अफजल अली, बाबा राजपुत, कमलेश प्रजापति, दिनेश पाटले, विनोद पाल, लाला साहू, मनिष सिंह अभिषेक चरण विशेष रुप से उपस्थित थे। ध्वजारोहन के पश्चात् सामुहिक राष्ट्रगान किया गया, पातः 09:00 बजे कांग्रेस एवं मेवरा कन्ज्युमर सोसाईटी के संयुक्त तत्वाध्वान में गाँधी उद्यान बुधवारी बाजार में ध्वजारोहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगरपालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान एवं जिला काग्रेस कमेटी के सचिव सुरजदास मानिकपूरी ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहन किया। इसके पूर्व महात्मा गाँधीजी के प्रतिमा पर समस्त अतिथियों काँग्रेस कार्यकर्ताओ एवं कन्ज्युमर सोसाईटी के लोगो द्वारा माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहन के पश्चात् राष्टगीत गाया गया, इस अवसर पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता सूरज दास मानिकपूरी ने कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मान-सम्मान को खत्म करने का कुठित प्रयास कर रही हैं जिसका पूरजोर विरोध करना आवश्यक हो गया हैं। कांग्रेस नेता तनवीर अहमद एवं अनरुद्व सिंह ने अमर ज्योति को बुझाने की घटना को राजनीती से प्रेरित बताते हुए कहा कि भाजपा पुरातन इतिहास को साजिस के तहत खत्म कर अपना ऐजेण्डा लागू करना चाहती हैं, जो कि निन्दनीय हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए, गाँधी उद्यान में स्थल की मरम्मत करने और सिमेन्ट कुर्सी देने की घोषना की। कार्यकम को युवा कांग्रेस नेता मरत मिश्रा एवं तारकेश्वर मिश्रा ने भी संबोधित किया, दोनो कार्यक्रमो में पार्षद निलकुशुम खेस, रामकुमार कंवर, गया प्रसाद चंद्रा, निशा बंजारे, नाजिया बेगम, हर्षित देवी, एल्डरमेन कुलदीप तिवारी, भगवती यादव, ब्रिन्दा चौहान, दिलेश्वर बंजारे, बाबूलाल कुर्रे, प्रदीप जायसवाल, मनिष सिंह सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन अफजल अली ने किया और आभार प्रदर्शन युवा नेता लोकेश राठौर ने किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]