बाल कटवाने की बात कह कर घर से निकला नाबालिग 8 दिन से लापता,आमापारा थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज, पिता ने लगाई पुलिस से गुहार

रायपुर ,18 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । बाल कटवाने की बात कह कर घर से निकले नाबालिग का पता 8 दिन बाद भी नहीं चल पाया है। इस मामले में लापता नाबालिग के पिता ने आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में आमापारा थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज कर लापता नाबालिग के हुलिया की जानकारी कंट्रोल रूम भेजी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 10 मार्च को आरचीस रियल स्टेट मकान नबंर 15 टाटीबंध थाना आमानाका निवासी पवन शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा नरेश शर्मा उम्र 16 साल घर वालों से बाल कटाने सैलून जाने की बात बता कर बाहर निकला था, जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। आसपास रिस्तेदारों और दोस्तों के यहां जाकर पता करने पर कुछ पता नहीं चल रहा है।

इस मामले में आमानाका पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को भेज दी है। मामले को जांच में लिया गया है। लापता युवक के पिता द्वारा पुलिस को दिए गए हुलिया में बताया गया है कि लापता नरेश शर्मा का रंग सांवला चेहरा लम्बा दुबला पतला साधारण बदन है। जिसकी उंचाई लगभग 06 फिट है। जो मेहंदी हरा कलर का हॉप पेन्ट एंव हरा रंग का टी शर्ट पहना है। कक्षा 9वीं में पढ़ाई करने वाला नरेश हिन्दी व राजस्थानी भाषा बोलता है।

फिलहाल नरेश के लापता होने से परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है। लापता के पिता पवन शर्मा ने पुलिस और आम लोगों के गुहार लगाई है कि जिस किसी को उपरोक्त हुलिया का नाबालिग की खबर हो तो वो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें या 7509113133, 9171515366 नंबर पर सूचित करें।