बहू की हत्या करने वाले आरोपी सास ससुर और पति गिरफ्तार

कबीरधाम 27 जनवरी (वेदांत समाचार)।  जिले के थाना कुकदुर में 21 जनवरी को दाऊलाल काठले पिता कुटालू उम्र 55 साल साकिन सनकपाट थाना कुकदुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि मेरी बहु मृत हालत में अपने कमरा में पड़ी है, उसके पेट से मास निकल गया है, थाना कुकदुर में मर्ग क्रमांक 2/2022 धारा-174 जा. फो. कायम कर पुलिस टीम ने जाँच कार्यवाही के लिए तत्तकाल घटनास्थल पर जाकर देखने पर मृतिका सरिता का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया, तथा मृतिका के पलंग के पास देसी कट्टा भी पढ़ा था।

जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई जिस पर मामला महिला की हत्या का होना से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र बेताल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक एवं साइबर सेल टीम, डॉग स्कॉट, टीम को घटनास्थल रवाना किया गया तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी दुर्ग युनिट दुर्ग को बुलाया गया। मामला अत्यंत संवेदनशील होने से मामले की बारीकी से जांच टीम बनाकर की गई तथा आरोपी के विरुद्ध उचित साक्ष्य प्राप्त कर आरोपी का पतासाजी किया गया।

विवेचना के दौरान पूछताछ पर पता चला कि मृतिका के देवर की शादी होने वाली है, जिसके शादी में लगने वाले सामान व खर्च का वहन मृतिका नहीं करना चाहती थी, व अलग होना चाहती थी, मृतिका कपडा सिलाई का काम कर धन अर्जित करती थी, तो घर में अपना हर कार्य अपने अनुसार करवाना चाहती थी, इस कारण मृतिका के पति गोलू उर्फ विजय काठले ने अपनी पत्नी के हत्या करने के नियत से देशी कट्टा को बिलासपुर से खरीद कर लाना और मौका पाकर हत्या करने के लिये अपने माँ बाप को देशी कट्टा को रखवाया था। 21 जनवरी को मृतिका का विवाद अपने सास भगवंतिन के साथ होने से मृतिका के ससूर दाऊलाल काठले ने देशी कट्टा से पीठ में गोली मार कर हत्या करना स्वीकार किया है।

आरोपियों को साकिन ग्राम सनकपाट थाना कुकदुर जिला कबीरधाम के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही कबीरधाम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से, उनि. रामकिशन मरकाम, स.उ.नि. राजकुमार चंद्रवंशी, प्र. आर. 391 चन्द्रकुमार साहू, प्रधान आर. 170 बालक दास टण्डन, महिला प्रधान आर 364 रमसिया कवर, आर 435 प्रकाश सिंदराम, आर 59 दुजराम सिवराम, आर.810 रामकुमार श्याम, सहायक आर.838 शिवचरण यादव का विशेष योगदान रहा।