मुख्यमंत्री ने करंट से छात्रा की मृत्यु की घटना को गम्भीरता से लिया, प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास पटेवा के अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने के दिये निर्देश

0 मृत छात्रा के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।

0 घायल अन्य एक छात्रा को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश ।

रायपुर 26 जनवरी (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में ध्वाजारोहण के दौरान करंट से छात्रा की मृत्यु को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ घटना में मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत भी एक लाख रु की राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल एक अन्य छात्रा को बेहतर उपचार प्रदान करने के भी निर्देश भी अधिकारियों को जारी किए हैं ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]