राजनांदगांव/ डोंगरगढ़ 25 जनवरी (वेदांत समाचार)। नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से ठगी/धोखाधड़ी कर पैसा लेने वाली आरोपियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी.पाल, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, के दिशा निर्देशन में थाना डोंगरगढ़ के अपराध क्रमांक 49/2022 धारा 420 भादवि0 के मामले में फरार आरोपीया गिरफ्तार किया गया। प्रार्थी धर्मेन्द्र दास वैष्णव पित स्व० लाकेश्वर दास वैष्णव निवासी सलोनी डोंगरगढ़ द्वारा थाना डोंगरगढ़ में लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, नगर पलिका में नौकरी लगाने के नाम पर छल कपट धोखाधड़ी कर 1,50,000/-रूपये लेकर नौकरी नही लगाने एवं पैसा मांगने पर पैसा वापस नही करने आरोपीया द्वारा छल कपट पूर्वक धोखाधड़ी कर पैसा ले लिया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में दिनांक 18.01.2022 को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीया का पता तलाश किया जा रहा था। आरोपीया धनेश्वरी वर्मा पिता कैलाश वर्मा उम्र 32 साल साकिन ग्राम बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपीया :-
1- धनेश्वरी वर्मा पिता कैलाश वर्मा उम्र 32 साल साकिन ग्राम बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0) हाल नेहरू नगर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी भिलाई जिला दुर्ग।
[metaslider id="347522"]