CBSE Result: आज जारी होगा सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट! बोर्ड ने ट्विटर पर दी ये जानकारी

CBSE class 10 12 result 2021 term 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लास 10 12 के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है. यह सीबीएसई टर्म 1 2021 रिजल्ट (CBSE term 1 result) के संबंध में है. सीबीएसई लेटरहेड वाले एक सर्कुलर में कहा गया है कि बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा के नतीजे आज, यानी मंगलवार 25 जनवरी 2022 को घोषित किए जाएंगे. अब सीबीएसई बोर्ड की प्रवक्ता (जन संपर्क अधिकारी) रमा शर्मा ने इस पर सफाई दी है. साथ ही सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर भी जानकारी साझा की है. पढ़िए सीबीएसई 10वीं 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021 डेट पर लेटेस्ट अपडेट….

यह सर्कुलर 22 जनवरी 2022 का है, जिसमें कहा गया है कि ‘सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम रिजल्ट चेक करने का तरीका बदल दिया है. अब स्टूडेंट्स को सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए उनके सेंटर्स द्वारा यूनीक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा. इससे सीबीएसई के नए वेब पोर्टल पर लॉग-इन करके वे अपना सीबीएसई क्लास 10 और क्लास 12 रिजल्ट चेक कर सकेंगे. सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा 25 जनवरी 2022 को की जाएगी.’ लेकिन बोर्ड ने इस सर्कुलर को फर्जी बताया है.

सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट कब आएगा?

सीबीएसई की सीनियर पीआरओ रमा शर्मा ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सर्कुलर जिसमें 25 जनवरी को सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम 2021 की घोषणा किए जाने की बात कही गई है, वह फर्जी है. बोर्ड (CBSE Board) ने ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है.

हालांकि रिजल्ट की किसी निश्चित तारीख की भी जानकारी बोर्ड ने नहीं की है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि 26 जनवरी के बाद कभी भी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in या cbseresults.nic.in विजिट करते रहें.

आप डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी अपना सीबीएसई टर्म 1 परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. टर्म 1 रिजल्ट के बाद सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 एग्जाम 2022 (CBSE Board Exam 2022) की डेट शीट जारी करेगा.