मध्यप्रदेश के नेपानगर में एक स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस छात्रों को लेकर जा रही थी, तभी नदी के किनारे पलट गई और इस घटना में 20 छात्र घायल हो गए। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
पुलिस उसके खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने का मामला दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है। नेपानगर के पुलिस उपविभागीय अधिकारी निर्भय सिंह अलवा ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे धरनी नदी के पास हुई। बस बहुत तेज गति में थी और यही कारण है कि बस सड़क से उतरकर पलट गई।