तिरंगा वंदन मंच की पहल …अंग्रेजी की बजाय हिन्दी में बधाई संदेश मुहिम से जुड़े हर वर्ग के लोग और संगठन

 रायपुर24 जनवरी (वेदांत समाचार)।गणतंत्र दिवस के बधाई संदेश को अंग्रेजी की बजाय हिन्दी में देने की तिरंगा वंदन मंच की मुहिम को शहर के अनेक व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक व समाजसेवी संगठनों ने अपना समर्थन देकर लोगों से अभियान में जुडऩे अपील की है। तिरंगा वंदन मंच द्वारा मेरी आशा – राष्ट्रभाषा नाम से एक मुहिम शुरू की गई है जिसके अंतर्गत लोगों से राष्ट्रीय पर्व के बधाई संदेश अंग्रेजी की बजाय हिन्दी में देने की अपील की जा रही है। मंच के संयोजक मुकेश शाह ने बताया कि कुछ दिन बाद पूरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाएगा। यदि राष्ट्रीय पर्वों स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की बधाई का संदेश राष्ट्रभाषा हिंदी में दिया जाए तो यह हमारी भाषा का सम्मान तो होगा ही, साथ ही उन क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी जिन्होंने हमारी भाषा को भी आज़ाद कराया। मंच के सदस्य गणतंत्र दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से हिंदी में बधाई देने की अपील करेंगे। मंच के इस राष्ट्रवादी अभियानको जिन विभिन्न संगठनों ने आगे आकर मुहिम से जुडऩे समर्थन दिया है वे हैं – छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स, कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर जिला, छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, बढ़ते कदम, छत्तीसगढ़ हास्पिटल बोर्ड, छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, महाराष्ट्र मंडल, गुरु आसरा सिख सेवा समिति टाटीबंध गुरुद्वारा, दशमेश सेवा सोसायटी, कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल, बंगाली कालीबाड़ी समिति, आंध्रा एसोसिएशन, छग प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज, समग्र ब्राम्हण परिषद, छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन, धर्मसंघ पुरोहित परिषद, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज, रायपुर गुजराती समाज, गुजराती ब्रम्ह समाज, गुजराती शिक्षण संघ, जलाराम सेवा समिति, छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज, लोहाणा महाजन, जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी, वक्ता मंच, बुज़ुर्गों की चौपाल, लावण्या फाउंडेशन, नारी चौपाल, हनुमान महापाठ समिति, आर्टिस्टिकवाईब्स फाउंडेशन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, ऋचा साहित्यिक संस्था, बेटी बचाओ मंच, नवसृजन मंच, प्रतिलिपि क्लब, शब्दाक्षर राष्ट्रीय मंच, जन शिक्षण संस्थान, नीलकमल साहित्य व कला मंच, छग हिन्दी साहित्य मंडल, नारायणी साहित्यिक संस्था, सोशल संगवारी ग्रुप, अग्रणी महिला मंडल, विप्र संस्कार परिवार, मां अंगारमोती गोधाम परिवार धमतरी, पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान, सर्वमंगल फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, जयहिन्द मंच, दीक्षा सेवा संस्थान, देर ना हो जाए, तेजस्विनी फाउंडेशन, सौभाग्य फाउंडेशन, सुर संगम, सुर विरासत, समग्र सेवा समिति।