Vedant Samachar

Chhattisgarh : सुहेला तहसीलदार निलंबित, काम नहीं होने पर किसान ने तहसील दफ्तर में खाया था जहर

Lalima Shukla
1 Min Read

रायपुर, 17 मार्च (वेदांत समाचार) I बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील दफ्तर में किसान के जहर खाने के मामले में तहसीलदार कुणाल सवैया को राजस्व विभाग ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि जमीन विवाद को लेकर किसान हीरालाल साहू परेशान था. बार-बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर वह जहर खा लिया था. उनका इलाज अभी जारी है.

बता दें कि किसान हीरालाल साहू बुढ़गहन गांव का रहने वाला है. वह लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे से जुड़े विवाद को लेकर परेशान था. यह प्रकरण सुहेला तहसील में चल रहा था. कई बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी प्रशासन से मदद न मिलने के चलते परेशान किसान ने कार्यालय में ही जहर खा लिया था.

Share This Article