अस्पतालों की बदली सूरत, सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएं

रायपुर 21 जनवरी (वेदांत समाचार)।  छत्‍तीसगढ़ स्वस्थ समाज विकास का मूल आधार है। यह आधार मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से तय होता है। प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ नए आयाम की ओर अग्रसर हो रहा है। जहां बड़े अस्पतालों के साथ ही छोटे-छोटे स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीर बदलकर लोगों तक बेहतर इलाज की सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। डिस्पेंसरी तक सीमित स्वास्थ्य केंद्रों में आज आक्सीजन, आइसीयू बिस्तर से लेकर विशेषज्ञों की सेवाएं दी जा रही।

राज्यभर के मेडिकल कालेज अस्पतालों के साथ राज्य का सबसे बड़ा डाक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल और शासकीय डीकेएस सुपरस्पेसशियलिटी अस्पतालों स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होने लगे हैं। जहां जटिल से जटिल बीमारियों का शासन की तरफ से निश्शुल्क इलाज की सेवाएं मिल रही है। यही कारण है कि राज्य के अलावा मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों से भी इलाज के लिए यहां पहुंच रहे।

हृदय और कैंसर रोग में हो रहे बेहतर काम

राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में बना मध्यभारत का सबसे बड़ा और बेहतर कैंसर सेंटर आज राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पा रहा है। विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ यहां हर साल 60,000 से अधिक कैंसर रोगियों का इलाज होता है। जहां देशभर से मरीज आते हैं। वहीं आंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में राज्य के 80 फीसद हृदय रोगियों को इलाज से राहत मिल रही है।

प्रदेश में संचालित शासकीय अस्पतालों पर नजर

स्वास्थ्य संस्थान – संख्याजिला अस्पताल – 26सिविल अस्पताल – 20सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – 170प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – 792उप स्वास्थ्य केंद्र – 5206शहरी डिस्पेंसरी – 31

अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या

बिस्तर – वर्ष-2018 – 2021आइसीयू – 279 – 729एचडीयू – 0 – 515आक्सीजन – 1242 – 7042सामान्य – 15001 – 29667वेंटीलेटर – 204 – 723

चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ

स्थिति – 2018 – 2021चिकित्सक, विशेषज्ञ – 1378 – 3358नर्स, आरएमए व स्वास्स्थ्य कर्मी – 18857 – 21617