उधर विराट कोहली ने इंटरव्यू में खोले कई राज, इधर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

मुंबई : अनुष्का शर्मा हमेशा ही अपने पति विराट कोहली के सपोर्ट में खड़ी नजर आती हैं. मैच के दौरान वो उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में भी दिखती हैं. हाल ही में जब इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो अनुष्का भी उस दौरान विराट के साथ जीत का जश्न मनाती दिखीं. अब अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसको लेकर वो चर्चा में आ गई हैं.

अनुष्का ने पोस्ट में लिखा, “जो लोग भी आप को जानते हैं उन लोगों के दिमाग में आपका अलग-अलग संस्करण बना होता है. जिस भी इंसान के बारे में ‘अपने आप’ के तौर पर सोचते हैं कि हकीकत में वो सिर्फ आपके लिए है और यहां तक कि आप भी असल में नहीं जानते कि वो कौन है.”

अनुष्का शर्मा ने पोस्ट में और क्या लिखा?

अनुष्का ने आगे लिखा, “हर इंसान जिससे आप मिलते हैं, जिसके साथ आपका रिश्ता होता है या सड़क पर जिसके साथ आंखों से आपका कॉन्टैक्ट हो जाता है, वो अपने दिमाग में आपकी छवि बनाता है. आप अपनी मां-पिता, भाई-बहनों के लिए वही इंसान नहीं है, जो अपने साथ काम करने वालों के लिए, पड़ोसियों के लिए या फिर दोस्तों के लिए हैं. लोगों के दिमाग में आपके अलग-अलग हजारों संस्करण हैं.”

अनुष्का शर्मा का पोस्ट

आखिर में अनुष्का ने लिखा, “आपके जितने भी संस्करण हैं, उनमें से हर किसी में एक ‘आप’ मौजूद है, लेकिन फिर भी आपका ‘आप’ असल में ‘अपने आप’ में कोई इंसान नहीं है.”

विराट के इंटरव्यू के बाद सामने आया पोस्ट

अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट विराट के इंटरव्यू के बाद सामने आया है. दरअसल, हाल ही में विराट ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ (RCB) के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में शामिल हुए, जहां इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई राज खोले और अलग-अलग चीजों पर बात की. उन्होंने वहां ये भी बताया कि वो अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. इंटरव्यू में विराट ने और भी कई चीजों पर बात की है. उसके बाद ही अनुष्का का ये पोस्ट सामने आया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये पोस्ट किस सेंस में किया है, इसको लेकर कुछ साफ नहीं हो रहा है.