रायपुर 20 जनवरी (वेदांत समाचार)। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य दो तस्कर ओडिशा के हैं। खरीददार रायपुर का है। आरोपित पं. बंगाल से नशीली टेबलेट लेकर आना स्वीकार किया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने 1120 नग टेबलेट जब्त की है। पुलिस और साइबर की टीम ने तस्कर और खरीददार को मरीन ड्राइव के पास गिरफ्तार किया है।
आरोपित मो. चांद और करीम अली मूलतः ओडिशा के रहने वाले हैं। रोहित सोनी टेबलेट खरीदने पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास मिले नशीली टेबलेट के बारे में दस्तावेजों की मांग की गई, जिसे आरोपित नहीं दिखा सके। गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई की गई।
बार में दो गुटों में मारपीट, दोनों तरफ से मामला दर्ज
वहीं दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूर्या बार में मंगलवार रात जमकर विवाद हुआ। दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने काउंटर एफआइआर दर्ज कर मामले को चांज शुरू कर दी। थाने में मिलिंद भतपहरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने भाई अरविंद भतपहरी और शुभम भतपहरी के साथ सूर्या बार एंड होटल कटोरातालाब में बीयर पी रहे थे। सूर्या बार बंद होने का समय आया तो तीनों वाशरूम गए। वापस आ रहे थे तभी सूर्या बार में शराब पीने आए एक व्यक्ति तीनों को गाली-गलौज करने लगा।
गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव के दौरान तीनों को चोट आई। पुलिस ने रवि पांडेय, राजेश गुर्जर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वहीं सूर्या होटल एंव बार से राहुल पटेल ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मिलिंद भतपहरी, शुभम भतपहरी और अरविंद भतपहरी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
[metaslider id="347522"]