CRIME : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले उपसरपंच समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी 18 जनवरी (वेदांत समाचार)। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले उपसरपंच समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शैक्षणिक कार्य से अपने गांव जा रही नाबालिग बालिका को अकेली पाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को कुरूद पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर एसडीओपी कुरूद एवं थाना प्रभारी के टीम द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना कुरूद में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 26/2022 धारा 341,454,294,34 भा.द.वि. 08 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुरूद क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग प्रार्थिया दिनांक 17.01.2022 के शाम को अपने निजी कार्य से कुरूद आई हुई थी, जो वापस अपने स्कुटी से गांव लौट रही थी तभी ग्राम अटंग और अछोटी के बीच में दो मोटर सायकिल में पॉच व्यक्तियों द्वारा पिड़िता का पीछा कर कमेंट पास करते हुए उनको रोककर बुरी नियत से हाथ,बाह पकड़कर अश्लील गाली गलौच किया जिस
पर नाबालिग प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कुरूद में धारा 341,354,294,34 भा.द.वि.08 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालिका संबंधी गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्ग दर्शन में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी एवं थाना प्रभारी कुरूद उमेंद्र टंडन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के गांव में दबिश देकर मुख्य आरोपी सौरभ श्रीवास को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर मुख्य आरोपी द्वारा अन्य चार आरोपियों के साथ घटना को अंजाम देना बताये जाने अन्य चार आरोपियों को भी एसडीओपी कुरूद एवं थाना प्रभारी की टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पिड़िता से आरोपियों की पहचान की कराई गई, पिड़िता द्वारा आरोपियों को पहचान कर ली गई ।

आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम- 01 सौरभ श्रीवास पिता प्रकाश चंद श्रीवास 28 वर्ष साकिन अछोटी थाना कुरूद 02 आनंद साहू पिता कुशल राम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन अछोटी थाना कुरूद
03रुपेश निर्मलकर पिता ताराचंद निर्मलकर उम्र 23 वर्ष साकिन-अछोटी,थाना-कुरूद
04आदेश्वर कुमार साहू पिता सुकुल राम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन-अछोटी, थाना कुरूद 05रूपेंद्र साहू पिता सुरेश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन भाटापारा थाना कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार में एसडीओपी कुरूद ,थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन के नेतृत्व में एस. आई.शांता लकड़ा,एएसआई. सउनि.पी.एन. ध्रुव, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, प्रआर. अश्वनी बंजारे,आरक्षक राकेश बंजारे,अंकुश नंदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]