छत्तीसगढ़ संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत लोक कलाकार लक्ष्मी करियारे और सूरज श्रीवास ने लोगों से छेरछेरा मांगकर की ये अपील, इनके छेरछेरा गीत को यूट्यूब पर मिले हैं लाखों व्यूज

पुष्पेन्द्र श्रीवास

कोरबा 18 जनवरी (वेदांत समाचार)। अन्न दान के महा परब छेरछेरा के पावन दिवस पर छत्तीसगढ़ की अनुपम अद्वितीय अलौकिक अमर लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत सुश्री लक्ष्मी करियारे ( शिक्षिका लोक गायिका कवयित्री गीतकार ) एवं सूरज श्रीवास ( लोक गायक कवि गीतकार छालिवुड अभिनेता ) अपने लोक परिधान ( छत्तीसगढ़िया सवांगा ) में छेरछेरा अन्न दान माँग कर छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को बचाने छत्तीसगढ़ के जनमानस से अपील की है।

यूट्यूब में जबरदस्त सुर्खियां बटोरने वाले ये दोनों लोक कलाकार हमेशा अपने लोक गीतों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सजाने सँवारने के कार्य में अनवरत लगे रहते हैं। इनके द्वारा गाया हुआ छेरछेरा गीत यू ट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक वीव्स मिले एवं साथ ही इस गीत का बधाई विडिओ पूरे वाट्स एप पर शेयर हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]