Vedant Samachar

CG Assembly LIVE: 13वें दिन की कार्यवाही शुरू, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर सदन में उठाएंगे विदेशी फंडिंग के जरिए एनजीओ द्वारा मतांतरण करने का मुद्दा

Lalima Shukla
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है. आज भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर प्रदेश में संचालित एनजीओ द्वारा विदेशी फंडिंग के जरिए मतांतरण के मुद्दे को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में उठाएंगे. इस मामले को लेकर सदन में तीखी बहस होने की संभावना है.

इसके अलावा प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे. साथ ही सदन के पटल पर आज विभिन्न प्रतिवेदन और संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे. आज सदन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों से जुड़ी बजट अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी.

Share This Article