दुर्ग16 जनवरी (वेदांत समाचार)। खेदामारा निवासी एक युवक को पान ठेला बंद कर रात्रि करीब 9 बजे अपने घर जाते समय बाईक सवार तीन युवक उससे पता पूछने के बहाने रोककर उसको चाकू टिकाते हुए मारपीट कर उसकी जेब से दो हजार रूपये लूट लिए। मारपीट के कारण प्रार्थी जितेंद्र गायकवाड़ के दाहिने हाथ, नाक और कमर में चोंटें आयी हैं। पीडि़त ने रात्रि को ही जामुल थाना पहुंचकर अपने साथ हुए लूट और मारपीट की घटना की रिपोर्ट लिखाया। पुलिस ने जितेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात तीन बाईक सवार युवकों के विरूद्ध धारा 341, 394 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र गायकवाड़ पिता पुराणिक गायकवाड़ खेदामारा गांव का रहने वाला है। उसका बासिन तिराहा चौक पुल के पास पान ठेला है। वह रोज की तरह शुक्रवार रात 9 बजे अपनी दुकान बंद करके साइकिल से अपने घर जा रहा था। रात 9.15 बजे के करीब जैसे ही वह पुल से थोड़ा आगे पहुंचा था कि तीन अज्ञात युवक उसके पास आए। वह लोग मोटरसाइकिल से थे। उनकी मोटरसाइकिल उनसे थोड़ी दूर पर खड़ी थी। तीनों लोगों ने जितेंद्र को रोककर पता पूछा तो वह खड़ा हो गया।
इससे पहले की वह कुछ समझ पाता एक युवक ने जितेंद्र को चाकू दिखाकर गाली गलौज करने लगा। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और उसकी पैंट की जेब से दो हजार रुपए लूटकर ले गए। मारपीट में जितेंद्र के दाहिने हाथ, नाक और कमर में चोंटें आयी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक में सवार होकर वहां से भाग गए। इसके बाद जितेंद्र देर रात जामुल थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रात में ही आरोपियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
मुंह ढके होने से नहीं हो सकी पहचान
जितेंद्र ने बताया कि वारदात के समय तीनों आरोपियों ने अपने चेहरे को कपड़े से बांधे हुए था। इसके चलते वह उन्हें नहीं देख सका। तीनों में एक आरोपी का चेहरा थोड़ा से दिख रहा था, इसलिए जितेंद्र का कहना है कि यदि वह आरोपी को देखेगा तो पहचान जाएगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
[metaslider id="347522"]