खाकी छोड़ असीम अरूण ने थामा भगवा पार्टी का हाथ, BJP में शामिल होते ही अखिलेश यादव को बताया दलित विरोधी

उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण मतदान से पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण  भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हो गए हैं और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता ली. वहीं बीजेपी में शामिल होती है असीम अरूण ने बड़ा सियासी बयान दिया है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश को उन्होंने दलित विरोधी बताते हुए निशाना साधा है. माना जा रहा है कि बीजेपी असीम अरूण को कन्नौज सीट से टिकट देने जा रही है.

दरअसल अरुण कन्नौज जिले के रहने वाले हैं और हाल ही में उन्होंने पुलिस सेवा से वीआरएस लिया था. पुलिस की सेवा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की थी. लिहाजा जिसके बाद ये तय हो गया था कि वह अब सियासी पारी खेलने की तैयारी में हैं और आज वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. असीम अरुण के पिता स्वर्गीय श्रीराम अरुण राज्य के दो बार डीजीपी रहे हैं.

पिछले पांच साल में बीजेपी कार्यालय ने नहीं आयी सिफारिश

पार्टी में शामिल होने के बाद असीम अरुण ने कहा कि पिछले पांच साल में मुझे भाजपा कार्यालय से फोन नहीं आया और अब मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिल रहा है. अरुण ने कहा कि राजनीति में प्रवेश का फैसला आसान नहीं था और घर के लोगों से बात करने के बाद जनसेवा का रास्ता चुनाव. पार्टी जहां भी मुझे कार्य करने का मौका देगी मैं उसी हिसाब से काम करूंगा. असीम अरूण ने कहा कि वह गांव से ताल्लुक रखते हैं और उनका परिवार लगातार उनके गांव में सामाजिक कार्य करता है.

अखिलेश यादव को बताया दलित विरोधी

बीजेपी में शामिल होने के बाद एक मीडिया चैनल से बातचीत में असीम अरूण ने पहला बड़ा सियासी बयान दिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दलित विरोधी बताया. असीम अरूण ने कहा कि मैं दलित हूं, इसलिए अखिलेश ने मुझे सीआरपीएफ का पहला दलित डीजी बनने से रोका. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी के विकास के लिए कार्य कर रही है और केंद्र सरकार द्वारा दलितों को दी जाने वाली योजनाओं के लिए किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है. इसके साथ ही असीम ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर द्वारा अखिलेश यादव पर दिए गए बयान कर कहा कि उन्हें देर से ही सही होश तो आया है. असल में कल ही भीम आर्मी के चीफ ने अखिलेश यादव को दलित विरोधी बताते हुए निशाना साधा था. जिसके बाद आज असीम अरूण ने अखिलेश यादव को दलित विरोधी बताया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]