रेलवे ने अंग्रेजों के दिए पदनाम बदले, अब मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में झंडी दिखाने वाले गार्ड कहलाएंगे ट्रेन प्रबंधक

भोपाल, 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। अंग्रेजों के समय से चले आ रहे पदनामों में रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को बड़ा बदलाव किया है। अभी तक यात्री ट्रेनों के पिछले डिब्बे में झंडी दिखाने वाले रेलकर्मी को ट्रेन गार्ड कहते थे। असल में इस पद का नाम मेल – एक्सप्रेस गार्ड था। इस बात से रेलकर्मी नाराज थे उनका कहना था कि यह पद कर्तव्य और वरिष्ठता को शोभा नहीं देता।

भोपाल समेत सभी रेल मंडल के गार्ड रेलवे को यह पदनाम बदलने का सुझाव देते रहे थे। जिसे रेलवे ने लंबे समय बाद स्वीकार कर लिया है। अब झंडी दिखाने वाले रेलकर्मी को ट्रेन प्रबंधक अर्थात मेल—एक्सप्रेस ट्रेन प्रबंधक कहा जाएगा। रेलवे ने चार अन्य पदनामों में बदलाव किए हैं। रेलवे के सहायक गार्ड को सहायक यात्री ट्रेन प्रबंधक, गुड्स गार्ड को गुड्स ट्रेन प्रबंधक, वरिष्ठ गुड्स गार्ड को वरिष्ठ गुड्स ट्रेन प्रबंधक और वरिष्ठ यात्री गार्ड को वरिष्ठ यात्री ट्रेन प्रबंधक कहा जाएगा।