जांजगीर चांपा पुलिस ने प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा, 16 मार्च । जांजगीर चांपा पुलिस ने एक प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी कमलेश साहू (निवासी ग्राम रसेड़ा, थाना अकलतरा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने झगड़ा शांत करने की बात को लेकर प्रार्थी रवि महंत पर बर्फ तोड़ने वाले सूजा से 15-16 बार प्राण घातक हमला किया था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने का सूजा बरामद किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।