आइस्क्रीम का लालच देकर नाबालिक बालिका से किया दैहिक शोषण, पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया आरोपी

जांजगीर चांपा, 16 मार्च (वेदांत समाचार)। जांजगीर चांपा पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के दैहिक शोषण के आरोपी डेविड जोसेफ (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बालिका को आइस्क्रीम देने का लालच देकर दैहिक शोषण किया था।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया और आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी को उसके निवास से दबिश देकर पकड़ा गया और पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया।

आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 351(3), 309(4) और 109 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।