बुनकर ने बनाई माचिस के डिब्बे में रखी जाने वाली साड़ी

डेस्क: तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने ऐसी साड़ी बनाई है, जिसे छोटे से माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता है. इस साड़ी को राज्य के मंत्रियों के टी रामाराव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेल्ली दयाकर राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करने वाले इस बुनकर का नाम नाल्ला विजय है, जो राजन्ना सिरसिल्ला जिले के निवासी हैं. विजय ने अपनी साड़ी मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को भेंट की. विजय ने बताया कि उसे इस तरह की एक साड़ी तैयार करने में करीब छह दिन लगते हैं, लेकिन यदि मशीन का इस्तेमाल किया जाए तो इसे केवल दो दिन में ही तैयार किया जा सकता है. आप इसे तस्वीरों में देख सकते हैं.

saree

ऐसी दिखती है साड़ी

saree

साड़ी को देखते मंत्री

विजय ने साड़ी की कीमत 12000 रुपये बताई है. उसका कहना है कि मशीन की मदद से वह इसे 8000 रुपये में तैयार कर सकता है.