कोरोना की चपेट में आए 3 सीएम, 4 डिप्टी सीएम, 6 केंद्रीय मंत्री समेत देश के 39 बड़े नेता…

नई दिल्ली 12 जनवरी (वेदांत समाचार)।  कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है। अमेरिका के बाद भारत में ही अब सबसे ज्यादा मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से भारत में हर दिन एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अमेरिका में हर रोज छह से सात लाख लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस बीच, संक्रमण ने देश के बड़ी राजनीतिक हस्तियों को भी निशाना बना लिया है। इस लहर में पिछले 10 दिन के अंदर देश के 39 बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, दो राज्यों के तीन डिप्टी सीएम, पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।

पढ़िए पूरी लिस्ट…

इन मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों को हुआ कोरोना
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली (अब रिकवर हो चुके हैं।)
नीतीश कुमार, बिहार
बसवराज बोम्मई, कर्नाटक
रेणु देवी, डिप्टी सीएम, बिहार
तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार
मनोगर अजगांवकर, डिप्टी सीएम, गोवा
दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम, हरियाणा

ये केंद्रीय मंत्री संक्रमण की चपेट में
नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
अजय भट्ट, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री
महेन्द्र नाथ पाण्डेय, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री (अब रिकवर हुए)
भारती पवार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री
अश्वनी चौबे, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री

भाजपा के ये दिग्गज नेता संक्रमित
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
मनोज तिवारी, सांसद
वरुण गांधी, सांसद
राधा मोहन सिंह, प्रभारी यूपी भाजपा
खुशबू सुंदर, दक्षिण की अभिनेत्री और भाजपा नेता
पंकजा मुंडे, भाजपा नेता

कांग्रेस के नेता
रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता, कांग्रेस
दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद

महाराष्ट्र के मंत्री और सांसद
सुप्रिया सुले, एनसीपी सांसद
अरविंद सांवत, शिवसेना सांसद, साउथ मुंबई
राजन विचारे, शिवसेना सांसद, ठाणे
एकनाथ शिंदे, नगर विकास मंत्री, महाराष्ट्र
बालासाहब थोराट, राजस्व मंत्री, महाराष्ट्र
वर्षा गायकवाड, शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र
यशोमति ठाकुर, महिला बाल कल्याण मंत्री, महाराष्ट्र

बिहार के मंत्री और नेता
राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
अशोक चौधरी, कैबिनेट मंत्री, बिहार
सुनील कुमार, कैबिनेट मंत्री, बिहार

पश्चिम बंगाल में नेता हुए कोरोना संक्रमित
डेरेक ओ ब्रायन, टीएमसी नेता
बाबुल सुप्रियो, पूर्व केंद्रीय मंत्री व टीएमसी नेता
कुणाल घोष, टीएमसी प्रवक्ता

पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्री भी कोरोना संक्रमित
गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश
टीएस देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ (रिकवर हो चुके हैं)
राणा गुरजीत सिंह, मंत्री पंजाब