कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा ने लगाया वर्चुअल जनदर्शन, कुल 16 शिकायत हुए प्राप्त…मौके पर ही 1 शिकायत का किया त्वरित निराकरण

कोरबा 12 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा ने वर्चुअल जनदर्शन लगाकर लोगों की सस्याओं से रूबरू हुए। जिसमे वर्चुअली कुल 16 शिकायत प्राप्त हुए जिसमे मौके पर ही 1 शिकायत का त्वरित निराकरण किया गया। बाकी बचे 15 शिकायत सम्बंधित थाना/ चौकी भेजे गए है। जिनका कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रभारी निराकरण करेंगे ।

माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल द्वारा जनदर्शन लगाकर फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा था , किंतु बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जनदर्शन स्थगित करना पड़ा था। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने अभिनव प्रयोग करते हुए मोबाइल नम्बर एवं व्हाट्सएप नम्बर 09479279973 के माध्यम से वर्चुअल जनदर्शन लगाने की शुरुआत की है । दिनांक-11-01-2022 को पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल ने पहला वर्चुअल जनदर्शन लगाया जिसमें कुल- 16 शिकायत प्राप्त हुए ,01 शिकायत का मौके पर निराकरण किया गया । शेष 15 शिकायतों को संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को जांच हेतु भेजा गया है । संबंधित थाना/चौकी प्रभारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करेंगे ।
वर्चुअल जनदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने शिकायतकर्ताओं से मोबाइल के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया । संबंधित थाना/ चौकी प्रभारियों को फोन कर शिकायतकर्ताओं के समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए ।


पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कोरबा जिले के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से बचने हेतु कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें , अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाएं , बाहर जाते समय मास्क पहने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , साफ सफाई का ध्यान रखें,सेनेटाइजर का उपयोग करें ,हाथ लगातार होते रहें , सर्दी बुखार या किसी अन्य बीमारी का लक्षण प्रकट होने पर तत्काल जांच करवाकर उचित दवाओं का सेवन करें, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]