कोरोना से निपटने के लिए जिला स्तर पर बनेगी कमेटी, डॉक्टर, पुलिस और अन्य अधिकारी होंगे शामिल, मनसुख मांडविया का निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को देशभर में जिला स्तर पर कमेटी बनाने का निर्देश दिया है, जिसमें डॉक्टर्स, पुलिस अधिकारी, राज्य के अधिकारी, सीएमओ शामिल होंगे. मांडविया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अधिकारियों और देश के करीब 100 सीनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की. यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब देश के अलग-अलग राज्यों में सैकड़ों डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स भी लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं.

इस मीटिंग का मकसद डॉक्टरों के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाने की थी ताकि कोरोना संक्रमण को लेकर सही जानकारी मिले और लोग इससे पैनिक ना हों. बैठक में सरकार ने देश में कोविड की स्थिति और अब तक उठाए गए कदमों के बारे में भी डॉक्टरों को अपडेट दिया. केंद्र सरकार ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. डॉक्टरों के साथ हर सप्ताह मीटिंग होगी.

इससे पहले सोमवार को भी मांडविया ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 रोकथाम की तैयारियों को लेकर बैठक की थी. उन्होंने इस दौरान निगरानी बढ़ाने, अस्पताल के बुनियादी ढांचे में सुधार, जांच में बढ़ोतरी, संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कड़े उपायों को लागू करने जैसे निर्देश दिए थे. ये बैठक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई थी.

मांडविया ने राज्यों को सलाह दी कि वे सभी योग्य आबादी, खासकर कम टीकाकरण कवरेज वाले क्षेत्रों/जिलों में वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ टीकाकरण से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना और संक्रमण की गंभीरता भी कम होती है, जैसा कि विश्व स्तर पर देखा गया है.” उन्होंने राज्यों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द 15-18 साल के एज ग्रुप के बच्चों का टीकाकरण करने में तेजी लाएं.

राजधानी दिल्ली में करीब 17 अस्पतालों के 2 हजार से ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सभी अस्‍पतालों से एकत्र की गई जानकारी में पता चला है क‍ि राजधानी में फिलहाल करीब 1200 डॉक्‍टर, 700 नर्स और करीब 400 पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हुए हैं, जो अपने-अपने घरों में होम आइसोलेट हैं.

पीएम मोदी भी सभी राज्यों के सीएम के साथ कर सकते हैं बैठक

संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में नए प्रतिबंध लगाए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में कोविड-19 महामारी के हालात, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमिक्रॉन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.

देश में मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई. नए मामलों के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है, जो देश में कुल संक्रमितों का 2.29 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 277 और मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,213 हो चुकी है, यह कुल मामलों का 1.35 फीसदी है. नए मामलों में पॉजिटिविटी रेट 10.64 फीसदी दर्ज की गई.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]