अलीगढ़ में सोमवार सुबह सफाई कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। सिविल लाइंस के सेंटर प्वाइंट चौराहे पर सिक्योरिटी गार्ड ने वारदात अंजाम दिया। दोनों एक ही मॉल में काम करते थे। कर्मचारियों का कहना है कि दोनों के बीच सुबह किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद गार्ड ने सफाई कर्मचारी पर अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली उसके पेट में लगी और दूसरी कमर के पास बताई जा रही है। गोली लगने के बाद सफाई कर्मी घायल होकर गिर गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई।
कर्मचारी की हत्या के बाद धरने पर बैठे परिवार के लोग।
15 दिन पहले हुआ था विवाद, फिर सुबह भिड़े
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट चौराहे पर सिटी सेंटर मॉल है। हाल ही में इसका उद्घाटन हुआ है। यहां पर मैनपुरी निवासी अंशु चौहान बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता है। यहां पर हाउस कीपिंग में सफाई कर्मचारी पुनीत भी काम करता था। दोनों का किसी बात को लेकर 15 दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद लोगों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत करा दिया था। सोमवार सुबह अंशु अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ मॉल में तैनात था और इसी बीच पुनीत वहां आ गया।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर से कहासुनी हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसके बाद अंशु ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुनीत पर दो राउंड फायरिंग की। एक गोली पुनीत के पेट पर जा लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज जे जाया गया, जहां उसक मौत हो गई।
घटना के बाद भारी संख्या में मौके पर जमा हुई भीड़।
मौत के बाद सड़क की जाम, सिटी सेंटर पर पथराव
पुनीत की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों और समाज के लोगों को मिली बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां सड़क के बीच पर खड़ी करके जाम लगा दिया। इसके साथ ही उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और सिटी सेंटर पर पथराव कर दिया। जिससे मॉल के शीशे दरवाजे सब टूट गए। मौके पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सीओ थर्ड श्वेताभ पांडेय समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन हालत यह है कि लोगों ने सड़क पर जाम लगा रखा है और जमकर हंगामा जारी है।
लोगों ने कहा- गार्ड देता था गाली
मृतक के परिजनों ने बताया कि गार्ड क्षत्रिय समाज का है और वह आए दिन मृतक पुनीत को जाति सूचक शब्द बोलता था। आए दिन उसे गाली देता था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था और सोमवार को भी इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी। जिसके बाद गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुनीत को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई है।
गार्ड को पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड अंशु चौहान को हिरासत में ले लिया और घटना में प्रयोग की गई उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है और परिजनों से तहरीर ली जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया जा रहा है।
15 दिन के भीतर चौराहे पर दूसरी घटना
सिविल लाइंस थाने में 15 दिन के अंदर हत्या की दूसरी घटना हुई है और जमकर हंगामा भी हुआ है। समद रोड पर 27 दिसंबर को एटा के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता कर दी गई थी। इस घटना के दो सप्ताह भी नहीं बीते कि सोमवार को समद रोड से सिर्फ कुछ ही मीटर दूर यह घटना हो गई। जिसके बाद सारे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और आसपास के लोग अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद कर दूर खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। उनको डर था कि कहीं आक्रोशित भीड़ उनके प्रतिष्ठान को नुकसान न पहुंचा दे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।
[metaslider id="347522"]