मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopl) में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कई ज़िलों में हुई ओलावृष्टि पर चिंता ज़ाहिर की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई ज़िलों में और ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुक़सान हुआ है. सीएम ने बताया कि बीते 3 दिन से प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की सूचना मिली है. इससे गेहूं, चना, अरहर और सब्जियों की फसलें प्रभावित हुई हैं. इस दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सहायता पहुंचाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा है कि नुकसान के आकलन के आधार पर फसल बीमा के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इन सबके लिए सभी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है. ऐसे में किसानों के नुक़सान की क्षतिपूर्ति के लिए नुक़सान की भरपाई की जाएगी.
दरअसल, जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के अनेकों गांव और कुछ जिलों में वर्षा के साथ- साथ ओलावृष्टि भी हुई है. ऐसे में बारिश के कारण फसलों को लाभ भी है लेकिन, ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को कई स्थानों पर नुकसान पहुंचा है, इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने निर्देश दिए हैं. जहां ओलावृष्टि के कारण जहां-जहां हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलें बर्बाद हुई हैं वहां, तत्काल सर्वे किया जाए. वहीं, सर्वे कराने के दौरान क्षति का आकलन किया जाएगा और क्षति के आकलन के बाद किसान को राहत राशि देने की व्यवस्था की जाएगी.
बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई नष्ट
बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत उज्जैन, सागर और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की जानकारी है. इससे मूंग, मसूर, चना, सरसों, आलू, टमाटर समेत अन्य बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि नुकसान का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, भोपाल, ग्वालिर,उज्जैन मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, गुना, राजगढ़, दतिया सहित कुछ अन्य जिलों में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की वजह से किसान को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान मंदसौर में नाराज किसानों ने चक्काजाम किया तो राजस्व के अमले ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी सर्वे का किसान इंतजार कर रहे हैं.
फसल बीमा योजना का लाभ देने के निर्देश
गौरतलब हैं कि प्रदेश की सरकार हमेशा संकट की घड़ी में अपने किसानों के साथ खड़ी है. इस दौरान सीएम कहा कि मैं आश्वस्त कर रहा हूं तकलीफ है, परेशानी है, नुकसान हुआ है, कष्ट, संकट है लेकिन, इस संकट के पार निकालकर हम अपने किसान भाइयों और बहनों को, जिनका नुकसान हुआ है उन्हें ले जाएंगे चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीं, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ओलावृष्टि के दूसरे ही दिन राजगढ़ प्रशासन ने फसल बीमा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
[metaslider id="347522"]