Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब चमचमाती LHB कोच के साथ चलेगी आपकी फेवरिट ट्रेन

रेल यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देने की दिशा में भारतीय रेल (Indian Railways) दिन-रात काम कर रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल धीरे-धीरे अपनी सभी ट्रेनों से पुराने ICF कोच हटाकर नई टेक्नोलॉजी वाले LHB कोच लगा रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने गुरुवार, 6 जनवरी को ओडिशा के कटक से नई LHB कोच वाली तपस्विनी एक्सप्रेस (Tapaswini Express) को रवाना किया. बता दें कि तपस्विनी एक्सप्रेस ओडिशा के पुरी से झारखंड के हटिया के बीच चलती है. तपस्विनी एक्सप्रेस अपनी 690 किलोमीटर की यात्रा में ओडिशा और झारखंड के कई प्रमुख जिलों से होकर गुजरती है. पुरी और हटिया के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेल का ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन करता है.

ICF कोच की तुलना में काफी आरामदायक हैं LHB कोच

बताते चलें कि भारत में अभी भी कई ट्रेनें पुरानी ICF कोच के साथ ही चलाई जा रही हैं, जिनमें अब धीरे-धीरे पुराने ICF कोच हटाकर नए LHB कोच लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में तपस्विनी एक्सप्रेस के पुराने डिब्बों को भी हटाकर अब नए डिब्बों के साथ चलाया जाएगा. ICF कोच की तुलना में LHB कोच काफी सुविधाजनक हैं.

LHB कोच में ICF कोच की तुलना में आरामदायक सीट, ज्यादा जगह, शानदार इंटीरियर तो है ही, इसके साथ ही इसका वजन भी तुलनात्मक रूप से कम होता है. जिसकी वजह से ट्रेन की स्पीड भी आसानी से बढ़ाई जा सकती है. सुरक्षा की दृष्टि से भी नई तकनीक वाले LHB कोच बेहतर हैं.

गाड़ी संख्या 18451/18452 तपस्विनी एक्सप्रेस का टाइम टेबल

indiarailinfo के मुताबिक गाड़ी संख्या 18451, हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस रोजाना चलाई जाती है. ये ट्रेन रोजाना शाम 6 बजे हटिया से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 6.10 बजे पुरी पहुंचती है. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 18452, पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस रोजाना रात 8.30 बजे पुरी से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10.45 बजे हटिया पहुंचती है.

हटिया और पुरी के बीच चलने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान गोविंदपुर रोड, बानो, ओड़गा, राउरकेला जंक्शन, गारपोस, बामड़ा, बागडिही, झारसुगुड़ा जंक्शन, संबलपुर जंक्शन, रेढ़ाखोल, अनुगुल, तालचेर, ढेंकानाल, कटक जंक्शन, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकती है.