पुलिस के द्वारा एक तरफा कार्यवाही एवं प्राथमिक जांच के बिना की गई FIR : देवेन्द्र पान्डेय

कोरबा,7 जनवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस के द्वारा एक तरफा कार्यवाही एवं प्राथमिक जांच के बिना किये जा रहे एफआइआर से त्रस्त होकर देवेन्द्र पान्डेय ने पुलिस से लेकर राजयपाल तक मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने आज इस सम्बन्ध में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले के सभी पत्रकारों के रूबरू हुए है। जिसमे उन्होंने पुलिस के द्वारा एक तरफ़ा जांच किये जाने की बात कही है। इससे पहले भी देवेन्द्र पान्डेय राजभवन पहुंचकर राजयपाल से मदद की गुहार लगा चुके है। तथा पुलिस के उच्चाधिकारी एवं गृहमंत्री सहित शासन प्रशासन के सभी जिम्मेदार लोगो के समक्ष अपनी बात रख चुके थे। इसके बाद भी कार्यवाही नही होने कि स्थिति उत्पन्न हुई है। आज उन्होंने प्रेस वार्ता दौरान देवेन्द्र पान्डेय ने बताया कि पुलिस द्वारा दबाव में आकर काम करने एवं उनके परिवार के विरूद्ध बिना जांच किये गंभीर धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर प्रताड़ित करने के शिकायत स्वरूप ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपा। महामहिम के द्वारा देवेन्द्र पान्डेय के शिकायतो के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियो के क्षेत्रिय समस्याओ को गंभिरता से सुना गया। महामहिम के द्वारा उनके शिकायतो पर उचित कार्यवाही एवं क्षेत्रिय समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल के आग्रह को स्वीकार करते हुये महामहिम ने जल्दी ही कोरबा प्रवास पर आने का भी आश्वासन दिया। महामहिम से मिलने गये प्रतिनिधि मंडल ने भी पान्डेय परिवार के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे व्यवहार को निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं सामाजिक एकजुटता दिखाते हुये एक स्वर से दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये निवेदन किया।