क्या स्क्रिप्टेड है Bigg Boss 15? राखी सावंत और तेजस्वी प्रकाश ने किए चौंकाने वाले खुलासे

बिग बॉस (Bigg Boss) के बारे में हमेशा यह सवाल पूछा जाता है कि यह शो स्क्रिप्टेड है या नहीं? हालांकि, अब तक 98 प्रतिशत बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने यही कहा है कि यह शो बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं होता और जो कंटेस्टेंट्स इस शो के फॉर्मेट पर सवाल उठा चुके हैं उन्हें शो से निष्कासित किया गया था. लेकिन बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के बुधवार यानी 5 जनवरी के एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने कुछ ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए जिससे फिर एक बार शो पर सवाल उठाए जा सकते हैं.

राखी सावंत, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से यह बात करते हुए नजर आईं कि तू बहुत लड्डू लड्डू (करण कुंद्रा, तेजस्वी को लड्डू कहते हैं) कर रहा है फिनाले के लिए, तो तेरा भी नाम है. तुमने भी इनके इतने शोज किए हैं. इनके शोज वायकॉम 18 के बहुत सारे शोज किए हैं. तुम इतना लड्डू लड्डू कर रहे हो, लेकिन अगर लड्डू टॉप में आ गई तो उसे जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता तुम भी नहीं. इसलिए हम ईमानदार रहेंगे और जो अच्छा रहेगा उसे चांस देंगे. हालांकि, करण ने उन्हें यह कहने की कोशिश की कि वह चाहते हैं उनके करीबी लोग आखिर तक पहुचें, लेकिन राखी अपनी बात पर अडी रहीं.

जानिए क्या है राखी का कहना?

राखी ने यह भी कहा कि “मैं अपने मन की बात कर रही हूं. लास्ट टाइम भी मैंने कहा था कि रुबीना जीत जाएंगी और वही जीतीं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर लड्डू ( तेजस्वी) नहीं आई फिनाले में तो करण कुंद्रा के 90 परसेंट चान्स हैं, जीतने के. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं या उमर (Umar Riaz) जीते तो वह तुक्का हो सकता है, लेकिन करण के चान्सेज ज्यादा हैं.” राखी की बातें यह दर्शा रही थीं कि मेकर्स उन्हीं को जिताते हैं जो इस चैनल से कई सालों से जुड़ा हुआ है.

जानिए क्या था तेजस्वी का कहना?

राखी की तरह तेजस्वी ने भी कुछ ऐसी बातें कहीं कि वह सुनकर कोई भी शो के फॉर्मेट पर संदेह कर सकता है. तेजस्वी ने करण के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि जितना भी ये क्रिएटिव्स या बाहर के लोग जो भी बोल जाते हैं, उधर से मुझे ये क्लियर हो जाता है कि ये चाहते क्या हैं. क्योंकि किसी और के पास कोई और स्टोरी या कंट्रीब्यूशन इस शो में नहीं है, तो उनको बढ़ाने के लिए एंगल इंट्रोड्यूस कर रहे हैं, क्योंकि वह इंसान दिखे तो सही. अब इसका ठेका तो मैंने लिया है. जितनी ये लोग कोशिश करेंगे कि मेरे थ्रू किसी को दिखाने की तो मैं उतनी ही कोशिश करूंगी, मेरे थ्रू वो इंसान नहीं देखे. अब तेजस्वी की इन बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें लग रहा है कि पूरे शो की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है और मेकर्स उनका सहारा लेकर बाकी लोगों को लाइम लाइट में लाना चाहते हैं.

इससे पहले भी नेहा भसीन ने किया था क्रिएटिव्स का जिक्र

यह बात इससे पहले नेहा भसीन ने भी की थी, तब सलमान खान ने खुद ‘वीकेंड का वार’ के दौरान नेहा से इस बारे में सवाल पूछकर यह कहा था कि यहां जो भी होता है, वह आप करते हो और वही दर्शकों को दिखाया जा रहा है.

अब तक कई टीवी एक्टर्स बन गए हैं बिग बॉस के विनर

राखी बार-बार यह भी कहती रही हैं कि यह उनकी निजी राय है, क्योंकि बिग बॉस के अब तक के सफर में कई ऐसे चेहरे इस शो के विनर बने हैं, जो इस चैनल का हिस्सा नहीं थे. रही बात टीवी एक्टर्स की तो उनके पास हमेशा से यह एडवांटेज रहा है कि घर-घर में लोग उन्हें जानते हैं और उनसे प्यार करते हैं और इसलिए जहां वोटों की बात आती है तो उनके लिए भारी मात्रा में वोट्स आते हैं. श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया जैसे कई मशहूर टीवी के सितारों ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है.

क्या वीकेंड का वार पर पता चलेगी सच्चाई?

अब राखी सावंत और तेजस्वी की बातों में कितनी सच्चाई है ये आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड का वार में सलमान खान इन दोनों की क्लास लगाते हुए सच्चाई दर्शकों के सामने रखेंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]